Viral News: देखिए जापान के 'Big Daddy' नाम के इस केकड़े को, जिसके पैरों का आकार है, 10 फ़ीट, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया नाम...

Digital media News
By -
2 minute read
0

दुनियाभर में ऐसे कई जीव हैं जिन्हें शायद आपने कभीसामने से देखा न हो लेकिन उसके बारे में सुना जरूर होगा। तो उनमें से कुछ ऐसे भी जीव दुनिया में हैं, जिनको देख आपको हैरानी जरुर होगी। ऐसा ही एक पोस्ट सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक केकड़े को देखा जा सकता है। यह केकड़ा कोई आम केकड़ा नहीं है इसको खास बनाता है इसका आकार।

केकड़े के है 10 फ़ीट के पैर

अक्सर आपने वीडियोज या तस्वीरों में कई प्रकार के केकड़े देखे होंगे। जिनके आकार की बात करें तो करीब- करीब 3 से 4 फीट के तो होंगे ही। लेकिन यह केकड़ा कुछ अलग है। जिसके केवल पैर ही 10 फीट के हैं। इस केकड़े को बिग डैडी का नाम दिया गया है और इसको गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। इस केकड़ ने कई रिकार्ड्स तोड़े हैं।

इस खास पोस्ट को गिनीज़ वॉर्ड रिकॉर्ड के ऑफिशियल पेज पर शेयर किया है। इस केकड़े की तस्वीर को यदि आप ध्यान से देखेंगे तो आपको वाकई में यह लगेगा की यह बिग डैडी है। यह केकड़ा जापान का है। इस पोस्ट को काफी लोगों ने पसंद किया है। साथ ही कई लोगों ने इस पर अपनी अलग - अलग प्रतिक्रिया भी दी हैं। इस पोस्ट पर केवल 14 घंटों के अंदर ही 1 लाख से भी अधिक लाइक्स आ चुके हैं।

यूज़र्स की प्रतिक्रियाएं

इस केकड़े के नाम की बात करें तो इसका नाम इंग्लैंड के एक प्रोफेशनल रेसलर Shirley Crabtree के नाम से रखा गया है। वही हम यूज़र्स द्वारा किये गए कमेंट्स की बात करें तो एक यूज़र ने लिखा - यह केकड़ा तो बहुत ही भयानक है। तो दूसरे ने लिखा - भाई साहब , इतना बी=विशाल केकड़ा मैंने अपने जीवन में कभी नहीं देखा। source: digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)