Samastipur News: पिस्टल दिखाकर SBI लूटने पहुंचे अपराधी को बैंक कर्मियों ने दबोचा, दूसरा फरार...

Digital media News
By -
1 minute read
0
Samastipur News: पिस्टल दिखाकर SBI लूटने पहुंचे अपराधी को बैंक कर्मियों ने दबोचा, दूसरा फरार...

  समस्तीपुर में अपराधियों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है. या यूं कहें कि जिले में अपराधियों का मनोबल चरम सीमा पर है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिनदहाड़े एक अपराधी हथियार के साथ एसबीआई को लूटने के लिए पहुंच गया. कर्मी को कब्जे में लेकर लॉकर की चाबी मांगने लगा. लेकिन बैंक कर्मी साहस का परिचय देते हुए अपराधियों को अपने कब्जे में लेकर बैंक को बंद करते हुए साइसन बजा दिया.इसके बाद हजारों की संख्या में लोग बैंक के बाहर जुट गए. इसकी सूचना नगर थाने पुलिस को दी गई. नगर थाना अध्यक्ष अपने दल बल के साथ बैंक पहुंचकर अपराधी को दबोच लिया. वहीं सूचना पर मुफ्फसिल इंस्पेक्टर सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे. जिला पुलिस कप्तान विनय तिवारी, हेड क्वार्टर डीएसपी अमित कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ बैंक पहुंचकर बैंक के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.जानकारी के अनुसार, बैंक में ग्राहक बंनकर दो लोग घुसे और बैंक कर्मियों को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया. बैंक कर्मियों के द्वारा एक अपराधी को पकड़ने के क्रम में दूसरा अपराधी मौके का फायदा उठाकर भाग गया. वहीं इस घटना को लेकर पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया.                            Source: digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)