गधागाड़ी पर मारी एंट्री
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं दूल्हा और दुल्हन सज-धजकर एक गधागाज़ी में बैठे में बैठे हुए हैं. चूंकि गधा शादी के लिए कपल को ले जा रहा है, ऐसे में उसने माला पहनी हुई है और सजा हुआ है. आसपास के लोग कपल का वीडियो बना रहा है और वीडियोग्राफर भी इसे अपने कैमरे में कैद कर रहा है. इतना ही नहीं खुद दूल्हा-दुल्हन भी गधागाड़ी में बैठे हुए लोगों को हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रहे हैं. इस वीडियो कोदेखने के बाद कुछ लोग उनके इस अंदाज़ को अनोखा बता रहे हैं, तो कुछ लोग इसे सस्ता पब्लिसिटी स्टंट कह रहे हैं. वैसे पाकिस्तान में महंगाई का जो आलम है, उसके लिहाज से ये सही है.
पाकिस्तान में है ‘गधों’ की इज्ज़त
इस वीडियो को पाकिस्तान का बताया जा रहा है और सोशल मीडिया पर इसे पोस्ट किया गया है. वैसे आपको बता दें कि पाकिस्तान में इससे पहले भी गधा तब चर्चा में आ गया था, जबकि साल 2021 में सोशल मीडिया एनफ्लुएंसर अजलान शाह ने अपनी बेगम को वारिशा को गिफ्ट में गधा दिया था और दोनों ने उसके साथ खूब पोज़ भी दी थी.