Viral Video: ब्रश करते हुए बिहारी लड़के ने गाया ऐसा गाना, बन गया रातोंरात स्टार, वीडियो हो रहा जमकर वायरल, देखें वीडियो

Digital media News
By -
2 minute read
0

(काचा बादाम), मूमल मेहर (क्रिकेट गर्ल), रानू मंडल. इन सब लोगों में एक समानता है कि सभी एक वीडियो से रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बन गए. सोशल मीडिया ने कई लोगों की जिंदगी बदली है. एक वायरल वीडियो (Social Media Viral Videos) के चलते सालों से गुमनाम रहे चेहरे रातों रात हर किसी की नजरों में आ गए. अब ऐसा ही कुछ बिहार के एक लड़के के साथ हुआ है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक लड़के वीडियो (Bihar Boy Sings Melodious Voice In Viral Video) काफी देखा जा रहा है. इसमें वो गाना गा रहा है. उसकी आवाज इतनी सुरीली है कि हर कोई उसका दीवाना हो गया है.

इस लड़के का नाम अमरजीत जयकर है. अमरजीत सुरीली आवाज में गाने गाकर उसके वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हैं. यहीं से उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें वे 'दिल दे दिया है, जान तुम्हें देंगे' गाना गा रहे हैं. अमरजीत की आवाज इतनी सुरीली है कि लोगों का दिल जीत लिया है. अमरजीत के वीडियो को कई नामी लोगों ने शेयर किया है. इनमें फिल्ममेकर विनोद कापड़ी, एक्टर सोनू सूद जैसे बड़े नाम शामिल हैं. लोग कह रहे हैं कि एक दिन लड़का बड़ा सिंगर बनेगा. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए....

उनकी आवाज सुन हर किसी का दिन बन गया है. गाना सुन लोगों ने कहा कि भारत में हर कहीं टैलेंट छिपा है, बस उसे सामने लाने की देर है. किसी ने कहा कि अगर लड़के को मौका मिला तो जल्द ही ये मुंबई पर छा जाएगा. कुछ लोगों ने हिमेश, प्रीतम समेत कई म्यूजिक कंपोरजर्स को टैग करके अमरजीत की मदद करने का अनुरोध किया. वहीं कुछ ने राजनेताओं से मदद की मांग की.

कुल मिलाकर लोगों ने तो इस लड़के की आवाज पर तरह-तरह के कॉमेंट्स किए हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए digital media news को।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)