इस लड़के का नाम अमरजीत जयकर है. अमरजीत सुरीली आवाज में गाने गाकर उसके वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हैं. यहीं से उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें वे 'दिल दे दिया है, जान तुम्हें देंगे' गाना गा रहे हैं. अमरजीत की आवाज इतनी सुरीली है कि लोगों का दिल जीत लिया है. अमरजीत के वीडियो को कई नामी लोगों ने शेयर किया है. इनमें फिल्ममेकर विनोद कापड़ी, एक्टर सोनू सूद जैसे बड़े नाम शामिल हैं. लोग कह रहे हैं कि एक दिन लड़का बड़ा सिंगर बनेगा. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए....
बिहार के इस लड़के ने अपने सुरों से दिल जीत लिया, क्या सुरीली आवाज़ है 👌#Bihar pic.twitter.com/vynhN1q9Bs
— Aapna Bihar (@Aapna__Bihar) February 21, 2023
उनकी आवाज सुन हर किसी का दिन बन गया है. गाना सुन लोगों ने कहा कि भारत में हर कहीं टैलेंट छिपा है, बस उसे सामने लाने की देर है. किसी ने कहा कि अगर लड़के को मौका मिला तो जल्द ही ये मुंबई पर छा जाएगा. कुछ लोगों ने हिमेश, प्रीतम समेत कई म्यूजिक कंपोरजर्स को टैग करके अमरजीत की मदद करने का अनुरोध किया. वहीं कुछ ने राजनेताओं से मदद की मांग की.
कुल मिलाकर लोगों ने तो इस लड़के की आवाज पर तरह-तरह के कॉमेंट्स किए हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए digital media news को।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ