Punjab News: घर में हुआ झगड़ा तो शख्स ने अपने ही परिवार के 3 लोगों पर चढ़ा दी रेंज रोवर कार, एक की मौत...

Digital media News
By -
2 minute read
0
 घर में हुआ झगड़ा तो शख्स ने अपने ही परिवार के 3 लोगों पर चढ़ा दी रेंज रोवर कार, एक की मौत...

पंजाब के मोहाली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपने ही परिवार की खून का प्यासा बन बैठा. दरअसल, मोहाली के गांव मनौली में एक युवक ने गुस्से में अपने ही परिवार के तीन लोगों पर कार चढ़ा दी. इस दर्दनाक घटना में आरोपी के चचेरे भाई रंजीत सिंह (40) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. आरोपी की पहचान मनौली गांव निवासी देवेंदर (27) के रूप में हुई है. आरोपी घटना के बाद से फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

बलजीत सिंह ने पुलिस को शिकायत दी है कि उनका परिवार चाचा-ताया के परिवार के साथ संयुक्त रूप से रहता है. उनके चाचा के लड़के देवेंदर का परिवार में झगड़ा हो गया था. वह गुस्से में आकर अपनी रेंज रोवर कार लेकर घर से जाने लगा था. इसे देखकर उसका भाई रंजीत सिंह, चाचा जरनैल सिंह, देवेंदर की मां मनजीत कौर (चाची) उसे रोकने की कोशिश कर रहे थे. तभी उसने उन्हें डराने के लिए तेजी से कार उनकी तरफ मोड़ दी.

बलजीत के मुताबिक, कार की टक्कर के बाद वे सभी जमीन पर गिर गए और उन्हें गंभीर चोटें आईं. तीनों को मोहाली के फेज-8 स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गया, जहां पर डॉक्टरों ने रंजीत सिंह को मृत करार दे दिया. पुलिस की मानें तो आरोपी घटना के समय से ही फरार है और इस घटना में आरोपी की मां भी गंभीर रूप से घायल है. फिलहाल, निजी अस्पताल के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है. वहीं, उसके चाचा जरनैल सिंह की हालत ठीक है. उसे अस्पताल से इलाज के बाद वापस घर भेज दिया गया है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)