Nikki Murder Case: हरियाणा में हुआ निक्की यादव का अंतिम संस्कार, पिता और छोटे भाई ने दी मुखाग्नि...VIDEO

Digital media News
By -
2 minute read
0

झज्जर. हरियाणा के झज्जर में निक्की यादव का बुधवार शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया. परिजन बुधवार को दिल्ली से निक्की का शव उसके गांव लेकर पहुंचे और फिर उसका अंतिम संस्कार कर दिया. निक्की का शव उसके गांव खेड़ी लाया गया था. यहां पर श्मशानघाट में निक्की के पिता सुनील और छोटे भाई शुभम ने उसे मुखाग्नि दी. इस दौरान पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया औऱ हर आंख नम दिखी.

बुधवार शाम को झज्जर में निकी यादव के अंतिम संस्कार से पहले यादव महासभा की नाराजगी देखने को मिली. झज्जर यादव महासभा के प्रधान वीरेंद्र यादव ने आरोपी साहिल के लिए सजा-ए-मौत की मांग की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है कि दोषी को सख्त से सख्त सजा दी जाए. उन्होंने सरकार से बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग भी की है. यादव महासभा से जुड़े लोग निक्की यादव के घर पहुंचे हैं. निक्की के पिता ने भी बेटी के हत्यारे साहिल के लिए फांसी की मांग की है.

क्या है मामला

दरअसल, हरियाणा के झज्जर की निक्की यादव दिल्ली में एक कॉलेज में पढ़ती थी. यहां वह कोचिंग भी ले रही थी. 22 साल की निक्की लिव इन रिलेशन में रहती थी. दिल्ली के नजफगढ़ के साहिल गहलोत के साथ उसका रिलेशन था और दोनों साथ में रहते थे. साहिल की 10 फरवरी को शादी थी. इस बात की जानकारी निक्की जो जब मिली तो दोनों में लड़ाई हुई और फिर साहिल ने कार में चार्जर से निक्की की गला दबा कर हत्या कर दी. इसके बाद वह 40 किमी तक निक्की के शव को कार में घुमाता रहा. बाद में वह अपने ढाबे पर शव ले गया और शव को फ्रिज में छुपा दिया.

परिजनों ने शुरू की तलाश

परिजनों ने जब निक्की से बात नहीं हुई तो उसकी तलाश शुरू की. पुलिस की मदद से बाद में साहिल से पूछताछ की गई है. बाद में उसने सारी वारदात की बात पुलिस को बताई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर कोर्ट ने भेजा है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)