आज का वायरल न्यूज़: viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गुस्साई दुल्हन जयमाला उतारकर फेंक देती है और शादी करने से साफ मना कर देती है.

Digital media News
By -
0

वीडियो देखकर आपको वजह का भी पता चल जायेगा.

Trending Dulhan Ka Video: सोशल मीडिया पर शादियों के अनगिनत वीडियो वायरल होते रहते हैं. ये वीडियो ज्यादातर डांस, दुल्हन की शानदार एंट्री, जयमाल और शादियों में होने वाली छोटी-मोटी नोंकझोंक के ही होते हैं. आज जो आप वीडियो देखेंगे ये थोड़ा अलग है. इस वीडियो में एक दुल्हन शादी के ऐन मौके पर फेरे लेने से इंकार कर देती है.

वीडियो में एक वर-वधु को शादी के जोड़े में सजे धजे खड़े हुए देखा जा सकता है. वायरल हो रहे इस दिलचस्प वीडियो में बिलकुल साफ दिख रहा है कि दुल्हन अपनी शादी में वरमाला के समय माला फेंक देती है और शादी से साफ इनकार कर देती है. दुल्हन इसकी वजह बताते हुए कहती है कि, 'मैं इससे शादी नहीं करूंगी क्योंकि मैं बी.एड कर रही हूं और ये दूल्हा अनपढ़ है.' उसके बाद लोग उस पर सवाल उठाने लगते हैं कि अब क्यों ऐसा कर रही जबकि बारात आ चुकी है. उसे शादी नहीं करनी थी तो पहले ही मना कर देती. जवाब में दुल्हन ने कहा, 'मेरे पिता को केवल पैसा दिखाई देता है, उन्होंने इस आदमी से मेरी शादी जबरदस्ती तय कर दी है, जबकि मैंने पहले मना कर दिया था.'

वीडियो देखिए:    https://www.instagram.com/reel/Cc3Iv_SAI6z/?utm_source=ig_web_copy_link

दुल्हन ने किया शादी से इंकार

वीडियो आपने देखा कि दुल्हन जब शादी के लिए मना कर रही होती है, तब दूल्हा शांति से खड़ा होता है और बेहद मायूस भी नजर आता है. दुल्हन के इंकार से दूल्हा अपना सा मुंह लेकर रह जाता है. ये रोचक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन रहा है और तेज़ी से वायरल भी हो रहा है.

वीडियो पर आए ढेरों कमेंट्स

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ढेरों कमेंट कर रहे हैं. कई यूजर्स ने इस दुल्हन की हिम्मत की तारीफ की है तो कई ने कहा है कि यही काम उसको पहले करना चाहिए था ताकि इतना हंगामा नहीं होता. दूसरी तरफ कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने इस वीडियो को फेक और स्क्रिप्टेड (Fake Video & Scripted Video) बताया है. खैर जो भी हो, ये वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया यूजर्स का जमकर मनोरंजन कर रहा है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)