Motihari Crime: अरेराज में सीएसपी संचालक से दिन दहाड़े 2.30 लाख की लूट...

Digital media News
By -
1 minute read
0

मोतिहारी,06जनवरी(डि.मी.)।जिले के अरेराज में अपराधियो ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दिया है।बताते चले कि अरेराज में पिस्टल के बल पर फिनो पेमेंट बैंक के सीएसपी से 2 लाख 30 हजार रुपये की लूट हुई है। सूचना पर अरेराज थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है।घटना अरेराज थाना के महाबली चौक के समीप की बताई जा रही है।

पीड़ित सीएसपी संचालक जिशु कुमार ने बताया कि अपराधी ग्राहक की भेष में आये और पिस्टल सटा कर काउंटर में रखे रुपये निकल लिये और फरार हो गए। भाग रहे अपराधियो को लोगो ने पकड़ने का प्रयास किया लेकिन अपराधी हथियार लहराते हुए बिनवलिया गांव की ओर भाग निकले। घटना की सूचना पर अरेराज के सर्किल इंस्पेक्टर और अरेराज ओपी थाना के प्रभारी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)