Motihari Accident: मोतिहारी में अनियंत्रित कार झोपड़ी तोड़कर पलटी, सोए हुए अधेड़ की मौत...

Digital media News
By -
0

Motihari News: मोतिहारी में अनियंत्रित कार पलटने से अधेड़ की मौत (Man Dies From Road Accident At Motihari) हो गई है. जानकारी के मुताबिक कार चालक अपना नियंत्रण खोया और कार सीधे झोपड़ीनुमा घर में घुसकर पलट गयी. जिससे घर में सोए हुए व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्वी चंपारण: बिहार के मोतिहारी में रफ्तार का कहर बरपा है. पिपरा थाना क्षेत्र (Road Accident In East Champaran) में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे झोपड़ीनुमा दुकान में घुसकर पलटी खा गई. जिससे झोपड़ी में मौजूद पहले से सोए हुए व्यक्ति घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए भेजा. हालांकि बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

दरअसल यह मामला जिले में पिपरा थाना क्षेत्र के बेदीबन मधुबन गांव का है. जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क किनारे एक झोपड़ीनुमा दुकान में चली गई. वहां घुसते ही कार पलटने से वहां पर पहले से मौजूद व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन- फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल के लिए निकले लेकिन बीच रास्ते में ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया है.

झोपड़ी में सोए व्यक्ति की मौत: बताया जाता है कि मधुबन थाना क्षेत्र के कौड़िया कजराहा गांव निवासी सुरेंद्र सहनी अपने ससुराल मधुबन में रह कर दुकान चलाता था. रात के समय वह अपने दुकान में ही सो जाता था. तभी रात के समय में ही जब वह अपने दुकान में सोया हुआ था. तभी एक कार उसके झोपड़ीनुमा दुकान को तोड़ते हुए पलट गया. जिसके बाद दुकान में सोए हुए सुरेंद्र सहनी की गंभीर हालत में जख्मी होने के बाद मौत हो गई.

अस्पताल जाते समय मौत: इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद पिपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को इलाज के लिए भेजा था. जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई. वहीं कार सवार तीन लोगों को पकड़ लिया गया है. इसके साथ ही कार को भी वहां से उठाकर थाने में लाया गया है. जिसके बाद इन तीनों लोगों को हिरासत में लेने के बाद मेडिकल जांच कराया गया. जिसके बाद तीनों लोग नशे में संलिप्त पाए गए. इस मामले की तफ्तीश में पुलिस जुटी हुई है.

"पिपरा थाना क्षेत्र में घटनास्थल से उठाकर घायल व्यक्ति को इलाज के लिए भेजा गया था. तभी रास्ते में ही व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं कार सवार तीन लोगों को पकड़ लिया गया है. इसके साथ ही कार को उठाकर थाने में लाया गया है".- सुनील कुमार, थानाध्यक्ष, पिपरा

Source: digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)