ट्विटर के @OTerrifying पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया, जहां खाने के प्लेट में परोसी गई मछली अचानक जिंदा हो गई. जैसे ही शख्स ने प्लेट में सजा खाना खाने की कोशिश की तो टच करते ही मछली ने चॉपस्टिक को अपने दांतों से ऐसा दबोचा कि फिर खींचने पर भी नहीं छोड़ा. ये वीडियो देख लोग बेहद हैरान हुए, जिसे 40 लाख से ज्यादा व्यूज मिले.
Fish served at restaurant bites chopstick😳 pic.twitter.com/PnkG6xt1Ig
— OddIy Terrifying (@OTerrifying) February 13, 2023
अचानक ज़िदा हो गई प्लेट में परोसी गई मछली
सोशल मीडिया पर एक शख्स ने अपने साथ हुई घटना का ऐसा वीडियो शेयर किया, जो हर किसी को अचंभित कर रहा है. वीडियो किसी रेस्टोरेंट का है जहां शख्स अपने लिए फिश की डिश ऑर्डर कर उसका इंतजार करता है. और प्लेट पर उसकी डिश सर्व हो चुकी है. जैसे ही शख्स ने चॉपस्टिक से प्लेट में परोसी गई मछली को छुआ, मछली अचानक जिंदा हो गई और उसने झट से चॉपस्टिक को दांतों तले दबोच लिया. शख्स ने मछली के मुंह से चॉपस्टिक को खींचने की कोशिश की लेकिन मछली ने उसे कसकर पकड़ रखा था.
खाने से पहले ही मछली ने दबोच लिया चम्मच
जैसे ये वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया देखने वाले दंग रह गए हैं. कोई इसे अजीब बताने लगा तो कोई रेस्टोरेंट की लापरवाही का नतीजा कहने लगा. बहुत से लोगों को तो समझ में ही नहीं आया कि आखिर कोई जिंदा मछली खाने के लिए कैसे सर्व कर सकता है. तो वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी थे, जो थोड़े कन्फ्यूज नजर आए, लिहाजा उन्होंने कहा- हो सकता है ये डिश कुछ इसी तरह से परोसी जाती हो. बहुत से यूजर्स ऐसे भी हैं जो उन्होंने मज़े लेते हुए कहा कि लगता है इस डिश को थोड़ी देर और पकना चाहिए था. इन सबके बीच ये वीडियो वाकई हैरान करने वाला है यही वजह है कि वीडियो को 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ