Viral Video: प्लेट में सर्व हुई फिश वाली डिश, छूते ही दांत से दबोच लिया मछली, देखिए हैरान कर देने वाला वीडियो

Digital media News
By -
2 minute read
0

दुनिया में अक्सर ही कुछ न कुछ ऐसा अजीब घटता है कि लोग हैरान हो जाते हैं और सोशल मीडिया तो अजीबोगरीब घटनाओं का समंदर है. जहां अक्सर ही कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जो आपको हैरान परेशान और अचंभित कर देता है. अक्सर यहां दिखता है कुछ ऐसा, जो आपको अपनी आंखों पर भरोसा ना करने के लिए मजबूर कर देगा. एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जहां प्लेट का खाना अचानक जिंदा हुआ तो लोग दंग रह गए.

ट्विटर के @OTerrifying पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया, जहां खाने के प्लेट में परोसी गई मछली अचानक जिंदा हो गई. जैसे ही शख्स ने प्लेट में सजा खाना खाने की कोशिश की तो टच करते ही मछली ने चॉपस्टिक को अपने दांतों से ऐसा दबोचा कि फिर खींचने पर भी नहीं छोड़ा. ये वीडियो देख लोग बेहद हैरान हुए, जिसे 40 लाख से ज्यादा व्यूज मिले.

अचानक ज़िदा हो गई प्लेट में परोसी गई मछली

सोशल मीडिया पर एक शख्स ने अपने साथ हुई घटना का ऐसा वीडियो शेयर किया, जो हर किसी को अचंभित कर रहा है. वीडियो किसी रेस्टोरेंट का है जहां शख्स अपने लिए फिश की डिश ऑर्डर कर उसका इंतजार करता है. और प्लेट पर उसकी डिश सर्व हो चुकी है. जैसे ही शख्स ने चॉपस्टिक से प्लेट में परोसी गई मछली को छुआ, मछली अचानक जिंदा हो गई और उसने झट से चॉपस्टिक को दांतों तले दबोच लिया. शख्स ने मछली के मुंह से चॉपस्टिक को खींचने की कोशिश की लेकिन मछली ने उसे कसकर पकड़ रखा था.

खाने से पहले ही मछली ने दबोच लिया चम्मच

जैसे ये वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया देखने वाले दंग रह गए हैं. कोई इसे अजीब बताने लगा तो कोई रेस्टोरेंट की लापरवाही का नतीजा कहने लगा. बहुत से लोगों को तो समझ में ही नहीं आया कि आखिर कोई जिंदा मछली खाने के लिए कैसे सर्व कर सकता है. तो वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी थे, जो थोड़े कन्फ्यूज नजर आए, लिहाजा उन्होंने कहा- हो सकता है ये डिश कुछ इसी तरह से परोसी जाती हो. बहुत से यूजर्स ऐसे भी हैं जो उन्होंने मज़े लेते हुए कहा कि लगता है इस डिश को थोड़ी देर और पकना चाहिए था. इन सबके बीच ये वीडियो वाकई हैरान करने वाला है यही वजह है कि वीडियो को 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)