Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर से तीन टाइम बम बरामद, पुलिस महकमे में हड़कंप, 3 लोग हुए गिरफ्तार...

Digital media News
By -
2 minute read
0
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर से तीन टाइम बम बरामद, पुलिस महकमे में हड़कंप, 3 लोग हुए गिरफ्तार...

  मुजफ्फरपुर में तीन टाइम बम मिलने की खबर सामने आ रही है. एक घर में टाइम बम होने की सूचना मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई. पुलिस ने इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए एक टीम को तैयार कर सूचना मिलने वाली जगह पर भेजा. पुलिस टीम के साथ बम निरोधक दस्ता भी था. बिना देरी किये टीम ने तीनों टाइम बम को निष्क्रिय किया. यह मामला जिले के मिठनापुर थाना क्षेत्र के तीकोठिया का है.पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मिठनापुर थाना क्षेत्र के तीनकोठिया में एक घर में टाइम बम रखा हुआ. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने अविलंब छापेमारी की. इस दौरान एक ही घर से तीन टाइम बम बरामद किया गया. साथ ही वहां मौजूद कुछ संदिग्धों लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि टाइम बम के साथ मामा भांजा सहित कई हिरासत में लिये गए हैं. सभी से पूछताछ जारी है. बरामद किए गए तीनों बम को पुलिस टीम ने बम निरोधक दस्ते के हवाले कर दिया. इसे सफलतापूर्वक बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज कर दिया है.पुलिस ने इस दौरान मौके से कई अन्य चीजें भी बरामद की है. वहीं तीन से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार मामा सैफ आलम और भांजा जावेद अहमद उर्फ सिक्कू है. साथ ही पकड़े गए अन्य अपराधियों से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. इसके अलावा कई जगहों पर छापेमारी भी चल रही है. पूछे जाने पर एसएसपी राकेश कुमार ने कहा कि मिठनपुरा इलाके से बम बरामद हुई है. इसमें गिरफ्तारियां भी की गई है. अभी पूछताछ चल रही है देर शाम तक पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)