एटा: मिरहची थाना पुलिस ने दो दिन पूर्व हुई किसान की हत्या की घटना का पर्दाफाश कर दिया है। पत्नी ने अपने सामने ही पति की प्रेमी और उसके साथी से गोली मारकर हत्या कराई थी। आरोपितों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा, किसान का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। बुधवार सुबह ग्राम नगला श्याम निवासी किसान खूबचंद्र की पत्नी राजकुमारी, उसके प्रेमी गांव के ही अमन कुमार और साथी अतुल कुमार को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ के दौरान आरोपित अमन ने स्वीकार किया कि उसका किसान खूबचंद्र की पत्नी राजकुमारी से बटाई पर चार वर्ष पूर्व लिए गए उसके खेत के समय से ही प्रेमप्रसंग चल रहा था। छह माह पूर्व उन दोनों को खूबचंद्र ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिस पर उन दोनों के साथ मारपीट की गई थी। तभी से खूबचंद्र पत्नी राजकुमारी की निगरानी करने लगा। इसके बाद पत्नी को मायके भेज दिया। वह ढाई माह पूर्व ही मायके से वापस आई थी।
प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर हत्या की योजना बनाई
एसएसपी उदयशंकर सिंह ने बताया कि पत्नी ने ही पति को प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर हत्या की योजना बनाई थी। घटना वाले दिन घर से खेत पर जाने की सूचना पत्नी ने ही प्रेमी अमन और उसके साथी अतुल को मोबाइल फोन पर दी थी। स्वयं भी चोरी छिपे पति से दूरी बनाकर पीछे-पीछे गई और अपने सामने ही प्रेमी अमन और उसके साथी अतुल से पति की गोली मारकर हत्या करा दी। आरोपित अमन और उसके साथी अतुल की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा सरसों के खेत से बरामद कर लिया है। वारदात के बाद पति की जेब से निकालकर लाया गया मोबाइल फोन राजकुमारी ने दूसरी मंजिल पर रखी कूड़े की बोरी में बरामद करा दिया है।
सरसों के खेत में छिपकर बैठे थे अमन व अतुल
प्रेमी ने स्वीकार किया कि राजकुमारी के बताने पर वह दोनों पहले से ही आकर सरसों के खेत में छिप गए थे। जैसे ही खूबचंद्र खेत की मेंड से होकर निकला कि तभी तमंचे को पेट से सटाकर उसे गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह सभी अपने-अपने घर चले गए।
फोन पर चोरी छिपे करती थी प्रेमी से बात
मिरहची के इंस्पेक्टर छत्तरपाल सिंह ने बताया कि पूछताछ में राजकुमारी ने स्वीकार किया कि पति द्वारा सख्ती किए जाने के बाद वह प्रेमी अमन से फोन पर चोरी छिपे बात करती थी। उसके और पति की उम्र में 17 वर्ष का अंतर भी था। शादी के बाद से ही वह पति खूबचंद्र को पसंद नहीं करती थी। source: digital media