Viral Video: डॉग के आगे फेल हुआ बच्चे का स्वैग, Video देखकर हंसी नहीं रुकेगी...

Digital media News
By -
0

Viral Video: ऑनलाइन एक मजेदार वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक बच्चे का कॉन्फिडेंट जल्द ही चला जाता है जब कुत्ता उसे देखकर भौंकने लगता है. Trending Dog Video: सोशल मीडिया पर कुत्ते के वीडियो तेज़ी से वायरल होते हैं. कुत्ते की वफादारी और क्यूटनेस की वजह से जानवरों में सबसे ज्यादा इनको ही पसंद किया जाता है. डॉग लवर्स तो इनके नए-नए वीडियो अपलोड किए जाने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. अब डॉग के वीडियो में अगर कोई बच्चा भी हो तो उसका हिट होना सौ प्रतिशत तय हो जाता है. इन दोनों के कॉम्बिनेशन का एक मजेदार वीडियो (Funny Video) इंटरनेट पर वायरल हो गया है.

सोशल मीडिया पर एक क्लिप सामने आई है जिसमें एक मैदान में एक कुत्ते को दूर खड़े देखा जा सकता है और कैमरे के पास एक छोटा बच्चा मौजूद होता है. ये कुत्ता बच्चे को देखकर भौँकता है, लेकिन फिर भी बच्चा बड़े स्वैग के साथ उसकी ओर बढ़ने लगता है. ये कुत्ता फिर तेज़ी से बच्चे की दौड़कर आने लगती है, जिससे ये बच्चा बहुत डर जाता है और रोते हुए वापस भाग आता है. ये पूरा नजारा देखकर आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है.

वीडियो देखिए:

डॉग के डर से भागा बच्चा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक डॉग और एक छोटे बच्चे को दिखाया गया है. वीडियो में आपने देखा कि छोटा बच्चा डॉग के सामने बड़े जोश में जाता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन अगले ही पल डॉग के भौंकते ही वापस भाग आता है. ये वीडियो यूजर्स का भरपूर मनोरंजन कर रहा है.

वायरल हुआ मजेदार वीडियो

इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर 'ट्रेंडिंगग्रिलएसपीसी' नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसके बाद से यह तेजी से वायरल होने लगा है. इस वीडियो को अब तक 12.6 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इतना ही नहीं, 645k से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है और ये संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ढेर सारे फनी कमेंट्स भी कर रहे हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)