Viral Video: बीच सड़क सरपट दौड़ रहे शुतुरमुर्ग की कुछ इस तरह पुलिस ने दबोच ली गर्दन, Video देख हंसी कंट्रोल नहीं होगी...

Digital media News
By -
0

वायरल डेस्क : दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला पक्षी शुतुरमुर्ग (Ostrich) को कभी सड़क पर भागते हुए देखा है क्या? अगर नहीं तो यह मजेदार वीडियो आपके लिए ही है। सोशल मीडिया पर 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाले पक्षी शुतुरमुर्ग का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। इस वीडियो में शुतुरमुर्ग बीच सड़क पर दौड़ता दिखाई दे रहा है। तभी वहां पुलिस पहुंचती है और उसे पकड़ लेती है। यह वीडियो इतना गजब का है कि इसे देखकर आप हंस-हंसकर पागल हो जाएंगे।

आगे शुतुरमुर्ग, पीछे पुलिस
दरअसल, एक ऑस्ट्रिच बीच सड़क पर टहल रहा था। थोड़ी ही देर में वह दौड़ने लगता है। आगे-आगे शुतुरमुर्ग औऱ पीछे उसके पुलिस लगी है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कार से निकलकर एक शख्स शुतुरमुर्ग को अपने हाथों से पकड़ लेता है, लेकिन अगले ही पल वह निकल जाता है और तभी आगे चलकर पुलिस उसका रास्ता रोकर लेती है और वीडियो यहीं खत्म हो जाता है।

शुतुरमुर्ग की चतुराई देख रोक नहीं पाएंगे हंसी
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ilhanatalay नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब यह और भी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शुतुरमुर्ग जिस चतुराई से खुद को बचाता है, हर किसी को हंसने पर मजबूर कर रहा है। अब तक इस वीडियो पर बड़ी संख्या में लाइक और कमेंट्स आ चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)