ट्विटर अकाउंट @TheBest_Viral पर अक्सर अजबगजब वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं। हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक महिला बर्फीले पानी में डुबकी लगाती हुई दिख रही है। बर्फ के पानी में सीधे तौर पर कूदने या नहाने से इंसान को हाइपोथर्मिया हो सकता है यानी पाला मार सकता है, इसके बावजूद लोग फेमस होने के लिए सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज बनाकर जरूर पोस्ट करते हैं।
Coffee for the coldpic.twitter.com/c0KgxVqfAh
— Lo+Viral 🔥 (@TheBest_Viral) December 28, 2022
वीडियो में बर्फ से ढका एक इलाका नजर आ रहा है और कैमरे के सामने बर्फीले पानी का छोटा सा तालाब है। अचानक उसमें से एक महिला डुबकी लगाकर बाहर निकलती है। उसने स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहना है। बाहर निकलने पर उसके सिर पर बर्फ जमी हुई नजर आ रही है। जैसे ही वो पानी से बाहर आती है, पास में रखी गर्म कॉफी के कप को उठा लेती है और खुद को गर्म करने के लिए कॉफी पीने लगती है। इसके बाद वो पास में ही रखे फोन को उठाती है और उससे कैमरे में तापमान दिखाती है जो चौंकाने वाला है। फोन में -27 डिग्री सेल्सियस तापमान नजर आ रहा है।
इस वीडियो को 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि ऐसा करना बेहद खतरनाक होता है क्योंकि बर्फीला पानी आपकी धमनियों को बंद करने लगता है और फिर अचानक से गर्म पानी या गर्म तरल पदार्थ पीने से फिर फूल जाती है। इससे धमनियां जल्द ही नष्ट हो सकती हैं और इंसान की मौत हो जाती है। एक ने कहा कि ये जरूर रूस की कोई जगह लग रही है। एक ने कहा कि महिला की मौत निश्चित ही ठंडे पानी में नहाने से हो जाएगी।