Maharashtra Fire: फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, 3 की मौत, 14 से अधिक घायल...

Digital media News
By -
2 minute read
0

महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nashik) में रविवार (1 जनवरी, 2023) को एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से जानकारी दी कि है कि इस हादसे में कम से कम तीन व्यक्ति की जान गई है। अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद दमकल और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया।

वहीं इससे पहले नासिक की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 1 शख्स की मौत हो गई है। नासिक की घटना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि नासिक के मुंढेगांव गांव (Mundegaon Village) स्थित एक फैक्ट्री में सुबह 11 बजे बॉयलर में विस्फोट (Huge Boiler Explosion) होने के बाद भीषण आग लगी। आग लगने की खबर पर मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक करीब 11 श्रमिकों को फैक्ट्री परिसर से बाहर निकाला जा चुका है। डिविजनल रेवेन्यू कमिश्नर राधाकृष्ण ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "फैक्ट्री में आग विस्फोट के चलते लगी। इस घटना में मरने वालों में एक महिला शामिल है। वहीं 14 लोग घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।"

राधाकृष्ण ने कहा, "अमूमन प्लांट में 20 से 25 लोग काम करते हैं। लेकिन, नए साल का पहला दिन के चलते रविवार (1 जनवरी) को फैक्ट्री में लोगों की संख्या कम थी। चूंकि परिसर में बड़ी घास उग आई है और ज्वलनशील पदार्थ हर जगह पड़े होने के चलते हमारा पहला उद्देश्य आग पर काबू पाना है। हालांकि आग लगने के पीछे के असली कारण का पता अभी नहीं चल पाया है। इसमें कुछ समय लगेगा।"

बता दें कि फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट इतना जोरदार था कि इसकी आवाज आसपास के गांवों तक सुनाई दी। जिसके बाद आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि घायलों को नासिक के सुयश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि यह स्वचालित संयंत्र था। विस्फोट के समय प्लांट में अधिक लोग नहीं थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)