Purnia News: क्या बिहार के पूर्णिया में फहराया गया पाकिस्तान का झंडा? पुलिस जांच में हकीकत आई सामने, जानिए...सच्चाई

Digital media News
By -
0

Purnia Pakistan Flag News: बिहार में गणतंत्र दिवस के दिन एक खबर ने तूल पकड़ा कि पूर्णिया में पाकिस्तान का झंडा फहराया गया है. इस खबर को सुनकर खुद उस घर के लोग भी हैरान रह गए जिनके घर पर इस झंडे के फहरने का दावा किया गया. पुलिस की टीम भी फौरन सक्रिय हुई. आनन-फानन में विवादित झंडे को उतार लिया गया. लेकिन उस झंडे की हकीकत क्या है? क्या वाकई में पाकिस्तान का झंडा फहराया गया था या फिर कोई भ्रामक खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी. जानिए पुलिस जांच में क्या निकलकर आया सामने...

विवादित झंडे को पुलिस ने उतारा

पूर्णिया के सिपाही टोला में एक मुस्लिम परिवार के घर में कथित तौर पर पाकिस्तान का झंडा फहरने के मामले ने तूल पकड़ा. सोशल मीडिया पर खबर तेजी से फैली. जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और उस घर तक पहुंच गयी. पुलिस ने तत्काल उस विवादित झंडे को उतार लिया और पूछताछ में जुट गयी. हालाकि विवादित झंडे की जांच अभी बाकी थी.

पुलिस जांच में क्या आया सामने ?

इधर, पुलिस की जांच ने सबकुछ दूध और पानी की तरह अलग करके साफ कर दिया. पूर्णिया पुलिस की ओर से ये जानकारी दी गयी कि जिस झंडे को लेकर विवाद हुआ है वो झंडा पाकिस्तान का नहीं है. मधुबनी टीओपी क्षेत्र में सिपाही टोला में जिस व्यक्ति के घर यह झंडा लगा हुआ था वो जांच में धार्मिक झंडा पाया गया और करीब महीने भर से वो झंडा वहां लगा था.


पहले भी हुआ ऐसा वाक्या

बता दें कि ऐसा वाक्या पहले भी कई बार हुआ है जब धार्मिक झंडे को पाकिस्तान का झंडा बताकर भ्रम फैलाया गया. यह साशिजन किया गया या जानकारी के अभाव में ऐसा हुआ ये नहीं कहा जा सकता लेकिन ऐसे दावे आरोपित परिवार से लेकर प्रशासन तक को परेशानी में जरुर डाल देते हैं. वहीं गुरुवार को इस विवादित झंडे को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाओं में लगे रहे.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)