Motihari Fire News: मुर्गी फार्म में लगी भीषण आग, 800 मुर्गियां झुलसीं.. लाखों की संपत्ति का नुकसान...

Digital media News
By -
2 minute read
0
मुर्गी फार्म में लगी भीषण आग, 800 मुर्गियां झुलसीं.. लाखों की संपत्ति का नुकसान...

 पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में अगलगी की घटना में चार मुर्गी फार्म जलकर राख हो गए हैं. मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है जहां मंगलवार रात अचानक आग लग गई जिसमें लगभग 800 मुर्गियों के अलावा लाखों की संपत्ति जल गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग को फैलने से रोका गया. फिलहाल आगलगी में हुए नुकसान का आकलन नहीं हो सका है और आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल सका है. घटना बखरी और कल्याणपुर पंचायत के सीमा पर स्थित बबुआवन गांव की है.
आगलगी में जले एक मुर्गी फार्म के संचालक असेसर पासवान ने बताया कि हम मुर्गी फार्म से अपने घर खाना खाने आए थे. तभी अचानक आग का लपटें दिखाई देने लगी. जिसे देख हम सभी दौड़ते हुए वहां पहुंच गए. तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी. घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी और शोर मचाना शुरु किया जिसे सुनकर गांव के लोग वहां पहुंचे और फायर ब्रिगेड के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. इस घटना में करीब 800 मुर्गी के बच्चे के अलावा मुर्गी का दाना और कई सौ मुर्गियां जल गई है. 

आगलगी की घटना में असेसर पासवान के अलावा संगम पासवान, लालबाबू पासवान और रवि रंजन पासवान के 4 मुर्गी फार्म जलकर राख हो गए हैं. वहीं इस पूरी घटना में लगभग चार लाख की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. अंचलाधिकारी विजय कुमार राय ने बताया कि मुर्गी फॉर्म में आग लगने की जानकारी मिली है. हल्का कर्मचारी को अगलगी की घटना की जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. हल्का कर्मचारी के रिपोर्ट आने के बाद आपदा विभाग से अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा.                                     Source: digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)