Karnataka Temple: कर्नाटक में एक दलित महिला के साथ एक मंदिर के अंदर मारपीट की गई है। पुलिस इस मामले में केस दर्ज करके, जांच में जुटी है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्या है वीडियो में
क्या है कहानी
दावा है कि यह घटना तब हुई जब महिला ने दावा किया कि उसकी शादी मंदिर में भगवान से हुई थी और वह भगवान की मूर्ति के बगल में बैठना चाहती है। बार-बार उसे वहां से हटने के लिए कहा गया, लेकिन वो नहीं हटी। जिसके बाद उसके साथ मारपीट की गई।
वीडियो #Bengaluru का बताया जा रहा है।#BJP ने समाज में नफरत किस तरह फैलाई है उसकी मिसाल है ये वीडियो।
— Netta D'Souza (@dnetta) January 6, 2023
मंदिर बोर्ड का सदस्य बेरहमी से हमारी #Dalit बहन की पिटाई कर रहा है।@BSBommai @BlrCityPolice क्या सो रही है?
मंदिर में देवियों का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान#StopHate pic.twitter.com/dHomuNCouk
पुलिस ने क्या कहा
पुलिस ने बताया कि पीड़िता हेमवती ने अमृतहल्ली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी है। जिसमें कहा गया है कि उक्त घटना 21 दिसंबर को हुई थी और आरोपी अमृतहल्ली इलाके में लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर के 'धर्मदर्शी' मुनिकृष्णा हैं। मुनिकृष्णा के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ