Karnataka Temple Crime: कर्नाटक में दलित महिला को मंदिर के अंदर पटक-पटक कर पीटा, VIDEO,घसीटते हुए बाहर ले गया, देखें वीडियो

Digital media News
By -
0

Karnataka Temple: कर्नाटक में एक दलित महिला के साथ एक मंदिर के अंदर मारपीट की गई है। पुलिस इस मामले में केस दर्ज करके, जांच में जुटी है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्या है वीडियो में

सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें दिख रहा है कि मंदिर के गर्भगृह में महिला समेत पांच लोग हैं। इसी में से एक शख्स पहले महिला से बहस करता दिखता है, फिर से बाल से पकड़ खींचते हुए ले मंदिर के बाहर ले जाने की कोशिश करता है। महिला विरोध करती है, जिसके बाद वो उसे मंदिर के फर्श पर पटक देता है। उसे लात और हाथ से जमकर पीटता भी है। इस दौरान वहां खड़े पुजारी और अन्य शख्स चुपचाप इस घटना को देखते रहते हैं। महिला विरोध करती है, मंदिर के अंदर फिर से घुसती है और आरोपी शख्स उसे फिर मारकर, घसीटते हुए मंदिर के बाहर फेंक देता है।
क्या है कहानी
दावा है कि यह घटना तब हुई जब महिला ने दावा किया कि उसकी शादी मंदिर में भगवान से हुई थी और वह भगवान की मूर्ति के बगल में बैठना चाहती है। बार-बार उसे वहां से हटने के लिए कहा गया, लेकिन वो नहीं हटी। जिसके बाद उसके साथ मारपीट की गई।


पुलिस ने क्या कहा
पुलिस ने बताया कि पीड़िता हेमवती ने अमृतहल्ली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी है। जिसमें कहा गया है कि उक्त घटना 21 दिसंबर को हुई थी और आरोपी अमृतहल्ली इलाके में लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर के 'धर्मदर्शी' मुनिकृष्णा हैं। मुनिकृष्णा के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)