Ghaziabad News : एलिवेटेड रोड पर युवती ने किया डांस, काटा गया 17 हजार रुपये का चालान...देखें VIDEO

Digital media News
By -
2 minute read
0

गाजियाबाद एलिवेटेड रोड पर एक युवती के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा युवती का 17 हजार रुपये का चालान भी काटा गया है. एलिवेटेड रोड पर युवती ने किया डांस

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबादमें एक युवती द्वारा एलिवेटेड रोड पर डांस करने का मामला सामने आया है. ऐसा करना युवती को भारी पड़ गया क्योंकि अब उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही ट्रैफिक पुलिस के द्वारा भी युवती पर 17 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

दरअसल, दिल्ली को राज नगर एक्सटेंशन से जोड़ने वाली एलिवेटेड रोड आए दिन सुर्खियों में रहती है. इसकी कोई और वजह नहीं बल्कि यहां पर लोगों द्वारा वीडियो बनाया जाना है. एक बार फिर यहां एक युवती के डांस करने का मामला सामने आया है. वीडियो में युवती की गाड़ी भी नजर आ रही है, जो एलिवेटेड रोड पर खड़ी है. लोगों का कहना है कि जिस समय यह वीडियो बनाया जा रहा था, उस समय कोई हादसा भी हो सकता था. लेकिन युवती को इस बात की कोई फिक्र नहीं थी. अब वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने कार्रवाई की है. मामले में गाड़ी का चालान करने के साथ युवती के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है.

 चालान की प्रति


हालांकि एलिवेटेड रोड पर इस तरह से वीडियो बनाने का यह पहला मामला नहीं है. हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें कभी इसे लोगों द्वारा पार्टी हॉल बताया जाता है तो कभी यहां से किसी के हुक्का गुड़गुड़ाने का वीडियो वायरल हो जाता है. हालांकि इसके बाद लोगों को सबक देने के लिए कार्रवाई भी की जाती है, लेकिन बावजूद इसके लोगों में इसे लेकर कोई बदलाव नहीं आ रहा है. ट्रैफिक पुलिस ने कई बार एडवाइजरी जारी करके कहा है कि लोग इस तरह की हरकत एलिवेटेड रोड पर ना करें, क्योंकि यहां पर ट्रैफिक काफी तेजी से गुजरता है. लेकिन लोग फोटो खींचने के चलते न सिर्फ अपनी, बल्कि अन्य लोगों की जान भी खतरे में डालते हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)