Flight Cases: अब इंडिगो की फ्लाइट में बवाल, नशे में धुत यात्रियों ने किया हंगामा, की एयर होस्टेस से छेड़छाड़, 2 गिरफ्तार...

Digital media News
By -
1 minute read
0

फ्लाइट में बवाल के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं. अब इंडिगो की फ्लाइट में एक विवाद सामने आया है. आरोपियों पर शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप लगे हैं. इंडिगो की यह फ्लाइट दिल्ली से पटना आ रही थी. एयरपोर्ट पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

एयरपोर्ट पर तैनात एसएचओ रॉबर्ट पीटर ने नशे में धुत दो यात्रियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा.

बता दें कि हाल ही में 5 जनवरी को गोवा-मुंबई फ्लाइट में क्रू मेंबर के साथ बदतमीजी का मामला सामने आया था. दो विदेशी नागरिकों ने क्रू मेंबर के साथ इस घटना को अंजाम दिया था. दोनों को गोवा में ही (उड़ान भरने से पहले) उतारकर सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया था. एयरलाइन ने मामले की सूचना डीजीसीए को दी थी.

26 नवंबर को भी सामने आई थी घटना

इससे पहले बीते साल 26 नवंबर 2022 को फ्लाइट में दुर्व्यवहार का मामला सामने आया था. न्यूयॉर्क से दिल्ली के लिए फ्लाइट AI 102 में महिला बिजनेस क्लास में सफर कर रही थीं. आरोप है कि लंच के बाद लाइट्स बंद थी, तभी आरोपी शंकर मिश्रा ने बुजुर्ग महिला की सीट के पास आकर उनके ऊपर पेशाब कर दी थी.

दोनों पक्ष के बीच व्हाट्सएप मैसेज के आधार पर आरोपी पक्ष के वकील का दावा किया था कि महिला के कपड़े और बैग की सफाई करवाकर 30 नवंबर को डिलीवर करवा दिया गया था. आरोपी पक्ष के मुताबिक, महिला ने शंकर को माफ कर दिया था और इस पर कोई शिकायत दर्ज न कराने का भरोसा दिया था. लेकिन बाद में इस मामले ने तूल पकड़ लिया था.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)