पूर्णिया में पुलिस वाहन में आग लग गई. इससे पूरी जीप देखते ही देखते धू-धूकर जल गई. उस घटना में पांच पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए. यह घटना जिला के के नगर थाना क्षेत्र के काझा कोठी के पास मंगलवार को घटी. इस घटना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. सभी घायल पुलिसकर्मियों को आनन फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद वहां से सभी को पूर्णिया मेडिकर काॅलेज अस्पताल भेजा गया.घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी पहुंचे और सारी जानकारी ली. इस दौरान एसपी ने बताया कि मोहनपुर ओपी से कैदी को लेकर वाहन आ रही थी. तभी केनगर के पास दुर्घटना हो गई. इस वजह से गाड़ी में आग लग गई और पांच पुलिसकर्मी भी बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. सभी का इलाज कराया जा रहा है. हमलोग अभी इसी में व्यस्त हैं. घने कोहरे की वजह से दुर्घटना की बात सामने आ रही है. Source: digital media
Bihar Fire News: कैदी को लेकर जा रहा पुलिस वाहन हादसे का शिकार, धू-धूकर जली गाड़ी, 5 पुलिसकर्मी जख्मी...
By -
जनवरी 12, 20231 minute read
0