देश और दुनिया डिजिटल की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. आज कोई भी पैसा नगद नहीं रखता. जिसका एक फायदा यह भी है कि चोरी और लूट का खतरा नहीं रहता. लेकिन, लुटेरे भी इस डिजिटल दुनिया में आधुनिक और उसी तर्ज पर होशियार हो गए हैं. दरअसल, जमुई में एक लकड़ी के व्यापारी से डिजिटल तरीके से लूट हुई है. अपराधियों ने पहले व्यापारी को बंधक बनाया. जब उसके पास से नगद रुपये नहीं मिले तो व्यापारी से मोबाइल बैंकिंग के जरिए 49, 600 रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए. ये मामला खैरा थाना क्षेत्र के पूर्वी कोल्हुआ का है.जानकारी के मुताबिक बीते रविवार देर रात खैरा थाना क्षेत्र के पूर्वी कोल्हुआ निवासी भरत साव के पुत्र अमित कुमार अपने आरा मिल में सोया हुआ था. तभी नकाबपोश अपराधियों ने कारोबारी को चाकू के नोख पर उसे अपने कब्जे में ले लिया. उसके बाद बदमाशों ने कारोबारी के मोबाइल से नेट बैंकिंग का पिन लिया और 49 हजार 600 रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए. Source: digital media
Bihar Crime: बिहार में डिजिटल डकैती : कारोबारी को बंधक बनाकर चाकू की नोक पर मोबाइल बैंकिंग से ट्रांसफर कराई रकम...
By -
जनवरी 12, 20231 minute read
0
Tags:
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ