डीएम ने निगम को दिया आदेश, दूध कटोरा मुहल्ले में लोगों ने मार डाला
बुधवार शाम कुत्ते का आतंक शुरू होने के तीन घंटे के अंदर हमने खबर और लगातार इसका फॉलोअप किया। खबर के जरिए लोगों को आगाह भी किया गया था कि यह पागल कुत्ता किधर-किधर घूमकर लोगों को काट चुका है और अब किधर जा सकता है। इसके बाद जिलाधिकारी राजकुमार की ओर से नगर निगम को तत्काल उसे पकड़ने के लिए भेजा भी गया, लेकिन इसी बीच रात के करीब 12 बजे दूध कटोरा मुहल्ले में यह कुत्ता लोगों से घिर गया। डंडे के साथ लोगों ने हिम्मत कर उसे न केवल घेरा, बल्कि कुत्ते को पीटते-पीटते मार डाला। पागल कुत्ता मौत से पहले आरा शहर के शहीद भवन चौक, महावीर टोला, अस्पताल रोड, शिवगंज आदि मोहल्ले में 112 से ज्यादा बच्चे, बूढ़े, महिलाओं को काटकर जख्मी कर दिया था। कई को कुत्ते ने गंभीर रूप से घायल कर दिया था। सदर अस्पताल में एक साथ इतने मरीज पहुंचने लगे कि सदर अस्पताल में खलबली मची रही। कई लोगों ने निजी अस्पतालों में भी इलाज कराया, ताकि बाहर नहीं निकलना पड़े और कुत्ते से सामना न हो जाए।
कल भी कैंप लगा देंगे वैक्सीन, प्राइवेट इलाज कराने वाले भी ले सकते हैं
कुत्ता काटने से जख्मी लोगों में से 86 लोगों को गुरुवार को गणतंत्र दिवस के अवकाश के बीच आरा सदर अस्पताल में रेबीज वैक्सीन की डोज दी गई। सदर अस्पताल के प्रबंधक कौशल दुबे ने बताया कि गणतंत्र दिवस की छुट्टी के बावजूद डीएम के आदेश पर कैंप लगाकर वैक्सीन की डोज दी गई। गुरुवार को भी कैंप चलेगा, बचे लोग आकर इंजेक्शन ले सकते हैं। जिन लोगों का प्राथमिक इलाज निजी अस्पतालों में हुआ, वह भी सदर अस्पताल में वैक्सीन की डोज ले सकते हैं।
Source: digital media
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ