क्या कहा कंपनी ने: BharatPe के बयान के मुताबिक समीर की नई भूमिका मौजूदा सीएफओ नलिन नेगी को हस्तांतरण सुगम तरीके से हो सकेगा जिन्हें अंतरिम सीईओ निुयक्त किया गया है। BharatPe ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने सीईओ की तलाश और उत्तराधिकार की योजना में सहायता के लिए अग्रणी कार्यकारी खोज कंपनी की सेवाओं का लाभ उठाते रहने का फैसला किया है।
कथित वित्तीय हेराफेरी के आरोप लगने और ग्रोवर के कंपनी से अलग होने के बाद से इसकी कमान समीर के हाथों में थी। हाल के महीनों में सिकोया समर्थित इस कंपनी से शीर्ष स्तर के कई अधिकारी अलग हुए हैं जिनमें मुख्य तकनीकी अधिकारी विजय अग्रवाल, पोस्टपे प्रमुख नेहुल मल्होत्रा और मुख्य उत्पाद अधिकारी रजत जैन शामिल हैं। प्रौद्योगिकी उपाध्यक्ष गीतांशु सिंगला ने भी इस्तीफा दे दिया है। समीर की भर्ती ग्रोवर ने ही की थी।
BharatPe के निदेशक मंडल के चेयरमैन रजनीश कुमार ने भारतपे को भारत में फिनटेक कंपनियों के बीच अग्रणी भूमिका में लाने के लिए समीर के प्रति आभार प्रकट किया। समीर ने कहा-मैं रणनीतिक सलाहकार की भूमिका में भारतपे को वृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ाने के लिए काम करता रहूंगा और इसके साथ ही एक पूर्णकालिक निवेशक के तौर पर अपनी यात्रा के अगले चरण पर बढ़ने को भी उत्सुक हूं।