Itawa Crime: सनकी टीचर ने पत्नी को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक मौत के घाट उतारा, मासूम बेटी ने पुलिस को बताई सच्चाई...

Digital media News
By -
0

इटावा ,(एजेंसी/वार्ता):उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के कोतवाली क्षेत्र मे एक प्राइवेट टीचर ने अपनी पत्नी की तीसरी मंजिल से फेंक करके हत्या कर दी।  


पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि घटिया अजमत अली मुहाल में शिक्षक राजीव कुमार ने रात करीब 12 और एक बजे के आसपास अपनी पत्नी को घर के भीतर पहले मारा-पीटा और घायलावस्था में तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया और फिर पत्नी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा जहां डाक्टरों ने उसे मृत घाेषित कर दिया। उन्होने बताया कि वारदात का खुलासा मृतक की दस साल की बेटी फेरी ने किया। उसने कहा " पापा ने मम्मी को बुरी तरह से मारा पीटा और चादर में लपेटकर के तीसरी मंजिल से फेंक दिया है।"

परिजनो का कहना है कि राजीव मनोरोग का शिकार है। मध्य प्रदेश के भिंड में हुई एक घटना का जिक्र करते हुए परिवारी जन बताते हैं कि राजीव ने एक दफा कई लोगों को चाकू मारकर के घायल कर दिया था। आरोपी मूल रूप से इटावा जिले के बसरेहर इलाके के रमपुरा गांव का रहने वाला है जबकि उसकी पत्नी प्रीति औरैया जिले के अयाना की रहने वाली थी।

पुलिस अधीक्षक नगर कपिल देव सिंह ने बताया कि राजीव ही अपनी पत्नी प्रीति को घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले करके पहुंचा था जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया । उसके बाद 10 साल की मासूम बेटी ने जब राजीव की करतूतें सब लोगों को बताना शुरू कर दी जिसके बाद वह फरार हो गया। पुलिस हत्यारोपी की तलाश में सरगर्मी से जुटी हुई है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)