पारादीप पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन पीएल हरनंद ने बताया कि शिप के मास्टर ने हमे बताया कि सर्जी मिल्याकोव जोकि चीफ इंजीनियर हैं, उनका दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। उनके परिवार को इसकी जानकारी दे दी जाएगी। बता दें कि 10 दिन पहले दो रूसी नागरिकों की ओडिशा के एक होटल में मौत हो गई थी। दोनों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी।
पिछले महीने 21 दिसंबर को चार रूसी नागरिकों ने ओडिशा के होटल में चेक इन किया था। जिसमे व्लादिमीर बिदेनोव की दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था, जिसके दो दिन बाद 24 दिसंबर को पावेल एंतोव की होटल के छत से गिरने से मौत हो गई थी। पोस्ट मार्टम यह दर्शाता है कि उनकी मौत अंदरूनी चोट की वजह से हुई है। बिदेनोव की ऑटोप्सी दर्शाती है कि दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है।
सीआईडी ने एंतोव के स्मार्टफोन, लैपटॉप, पासपोर्ट को सीज कर लिया है। इससे पहले दोनों रूसी नागरिकों की अस्थियों का भी सैंपल लिया गया था। दरअसल दोनों ही रूसी नागरिक ईसाई थी, लेकिन जिस तरह से उनका अंतिम संस्कार किया गया उसको लेकर काफी विवाद हुआ था। एक सीआईडी अधिकारी ने बताया कि हम पावेल की मौत की जांच के लिए इंटरपोल की मदद ले सकते हैं। जांचकर्ताओं ने सब इंस्पेक्टर एसके सिंह से पूछताछ की है जोकि बिदेनोव की मौत के बाद सबसे पहले होटल पहुंचे थे। इसके अलावा तीन एंबुलेंस ड्राइवर से भी पूछताछ हुई है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस मामले में रिपोर्ट तलब की की है।
source: digital media
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ