दरअसल, इस वीडियो में देखने को मिलता है कि सपेरे के बीन बजाते ही एक लड़का दुकान के अंदर से झूमते हुए ऐसे निकलता है जैसे कोई सांप निकल रहा हो. उसके बाद वह सपेरे पर हमला ही बोल देता है और उसे भागने पर मजबूर कर देता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि भगवा कपड़े पहने एक बाबा दुकान के बाहर खड़े होकर बीन बजा रहे हैं, इसी बीच दुकान के अंदर से एक लड़का अपने दोनों हाथों को नागिन के फन की तरह ऊपर उठाए और झूमते हुए बाहर आया. इसके बाद वह बाबा को दौड़ाने लगता है. हालांकि कुछ कदम दौड़ने के बाद खुद ही उसकी हंसी छूट जाती और वह लौटकर वापस आ जाता है. असल में यह वीडियो मजाक के तौर पर बनाया गया है.
देखिए ये मजेदार वीडियो
इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर butterfly__mahi नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 30 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि दो हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स भी किए हैं.
आपने शादियों में नागिन डांस करते लोगों को तो बहुत देखा होगा, लेकिन इस तरह बीन की धुन पर बिल्कुल नागिन की तरह झूमते शायद ही किसी को देखा हो. यह वीडियो ऐसा है, जिसे देखने के बाद आपकी हंसी न छूटे, ऐसा हो ही नहीं सकता.