मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गांडियां मौके पर पहुंची. वहीं 20 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गईं. मौके पर स्थानीय पुलिस व पुलिस महकमें के आलाधिकारी भी पहुंच गए हैं. खुद डीएम में घटनास्थल का जायजा लेने के लिए पहुंचे. हालांकि, मौके पर बिजली की व्यवस्था ना होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही है. प्रशासन स्थानीय लोगों की सहयोग से घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटा है.
राहत एवं बचाव कार्यों के दौरान 15 से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया है. दूसरी तरफ, पुलिस दमकल विभाग के अधिकारी इस बात की जानकारी जुटाने में लगे हैं कि चिमनी में विस्फोट किस कारण हुआ. विस्फोट होने के कारणों का अभी तक कुछ ठीक तरीके से पता नहीं चल सका है. फिलहाल, युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
HIGHLIGHTS
- चिमनी में विस्फोट होने से बड़ा हादसा
- अबतक 9 मजदूरों के मौत की खबर
- दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल
- राहत एवं बचाव कार्य में जुटा प्रशासन