मामला भोजपुर के चांदी थाना इलाके का है। बुधवार रात नरबीरपुर टोले की ओर से बैडमिंटन के फाइनल मैच हुआ था। इसके बाद विजयी टीम के खिलाड़ी ट्रॉफी उठाकर पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करते हुए सड़क से निकले। चांदी पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए छापेमारी शुरू कर दी। इस दौरान पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।
बैडमिंटन मैच जीतने के बाद लड़के ट्रॉफी लेकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं, वीडियो भोजपुर जिले के चांदी का है, मैच बुधवार रात को हुआ था, पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है... @Live_Hindustan #BiharNews pic.twitter.com/q7UoR6LMa5
— Hindustan UP-Bihar (@HindustanUPBH) December 23, 2022
बैडमिंटन मैच जीतने के बाद लड़के ट्रॉफी लेकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं, वीडियो भोजपुर जिले के चांदी का है, मैच बुधवार रात को हुआ था, पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है... थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर वीडियो फुटेज में चिह्नित लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस बाबत और भी जानकारी ली जा रही है और पुलिस सख्त नजर रखी हुई है। मामले की गंभीरता को देख गुरुवार देर शाम हेडक्वार्टर डीएसपी और इंस्पेक्टर भी पुलिस बल के साथ चांदी थाना पहुंचे।
एसपी संजय कुमार सिंह ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। वायरल वीडियो में बैडमिंटन मैच में जीत की खुशी के मौके पर युवा और किशोर आपत्तिजनक नारे लगाते हुए और कुछ युवा वीडियो बनाने में मशगूल दिख रहे हैं।
Source: digital media