Motihari Accident News: इलाज कराने जा रही मां-बेटी को ट्रक ने रौंदा, दोनों की मौके पर मौत, लोगों ने सड़क जाम कर की आगजनी

Digital media News
By -
2 minute read
0

बिहार के मोतिहारी में भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक ने मां बेटी को रौंद दिया. हादसे की सूचना पर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर आगजनी शुरू कर दी. किसी तरह पुलिस ने मौके पर हालात को काबू में किया. पढ़ें Motihari Crime News-

मोतिहारी: पूर्वी चम्पारण में सड़क हादसा (Road Accident in East Champaran) हो गया. जिले के पिपराकोठी थाना क्षेत्र में रफ्तार का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार ट्रक ने मां बेटी को रौंद दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर भाग गया. लेकिन पिपरा थाना की पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

हादसे के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया. लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. वहीं टायर जलाकर लोगों ने अपना आक्रोश दिखाया. मौके पर प्रदर्शन की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी. उधर आरोपी ट्रक ड्राइवर को ट्रक समेत पिपरा थाना क्षेत्र में पकड़ लिया गया.

बता दें कि मृतक सेबी परवीन अपनी बेटी (2 वर्ष) का इलाज कराने के लिए जीवनधारा अस्पताल आई हुई थी. वो दवा लेने के लिए बच्ची को गोद में लेकर जा रही थी तभी मोतिहारी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को रौंद दिया. लोगों ने उनके शवों के साथ सड़क जाम करके आगजनी शुरू कर दी.

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पिपराकोठी थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष ने बताया कि घटा की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर नाराज ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम खत्म करवाया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है.

"पिपराकोठी थाना क्षेत्र में एक लापरवाह ट्रक चालक में मां-बेटी को रौंद दिया.दोनो की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया. लेकिन पुलिस ने चालक समेत ट्रक को पिपरा थाना क्षेत्र में पकड़ लिया. प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा बुझाकर जाम खत्म करवाया" -थानाध्यक्ष, पिपराकोठी

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)