इस सूबे का राज्य वृक्ष साल और राज्य पुष्प पलाश है. झारखंड का प्रमुख परीक्षा कोयल है. यह राज्य मुख्यतः आदिवासियों से घिरा हुआ है और इसीलिए राज्य की संस्कृति और जीवन शैली में प्रकृति की महत्वपूर्ण भूमिका है. यहां के लोगों द्वारा मनाये जाने वाले रीती-रिवाजो में जितिया पूजा, कर्मा पूजा, सरहुल इत्यादि है. मकर संक्रांति के समय टुसू मेला उर्फ पौष मेले का आयोजन होता है, जो वास्तव में फसल की कटाई का उत्सव है. इस सूबे की सीमाएं उत्तर में बिहार, पश्चिम में उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़, दक्षिण में ओड़िशा और पूर्व में पश्चिम बंगाल को छूती हैं. इस सूबे के प्रमुख शहर रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो,देवघर,फुसरो,हजारीबाग,गिरिडीह,रामगढ़,मेदिनीनगर और चिरकुंडा हैं.
झारखंड के 14 टूरिस्ट स्थल
1-रांची पहाड़ी
2-दशम फाल्स
3-सूर्य मंदिर
4-जमशेदपुर
5-बैद्यनाथ धाम
6-जोन्हा फॉल्स
7-धारागिरी फॉल्स
8-बुरूडीह लेक
9-जुबिली पार्क
10-बेतला नेशनल पार्क
11-नेतरहाट
12-टैगोर हिल्स
13-नक्षत्र वन
14-रॉक गार्डन
झारखंड घूमने की चाह रखने वाले सैलानी इन टूरिस्ट स्थलों की सैर कर सकते हैं. यहां रांची पहाड़ी से लेकर रॉक गार्डन तक की सैर कर सकते हैं. झारखंड में स्थित दसम जलप्रपात देख सकते हैं जो तमारा गांव के पास रांची-टाटा रोड पर रांची शहर से 34 किमी दूर स्थित है. इस जगह को दासम गढ़ के रूप में भी जाना जाता है. इस झरने का मुख्य जल स्रोत नदी कचनी है, जो यहां 144 फीट की ऊंचाई से आता है.