एक मां से उसका बच्चा कोई नहीं छीन सकता, फिर चाहे यमराज ही सामने क्यों न खड़ा हो. अपने बच्चे पर कोई भी आंच आती है, तो मां उसके सामने ढाल बनकर खड़ी हो जाती है.
सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मां अपनी 7 साल की बेटी को बचाने के लिए जंगली जानवर से भिड़ गई. इस
बहादुर मां ने जान पर खेलकर
रैकून से निडर होकर मुकाबला किया और बेटी को बचा लिया. बता दें कि रैकून नॉर्थ अमेरिका में पाया जाने वाला 4 से 9 किलो वजनी जानवर है, जो दिखने में बिल्ली के आकार जितना होता है. चूंकि, ये एक जंगली जानवर है इसलिए बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. रैकून की लंबाई 40 से 70 सेमी होती है. अमेरिका के कनेक्टिकट में 2 दिसंबर को इसी जानवर ने रेली नाम की बच्ची पर जानलेवा हमला कर दिया. वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते हैं कि बच्ची स्कूल जाने के लिए घर से निकल ही रही थी कि दरवाजे पर रैकून ने उस पर हमला कर दिया. अचानक हुए हमले से बच्ची घबरा गई और डर के मारे चीखने-चिल्लाने लगी. फुटेज में देखा जा सकता है कि बच्ची की आवाज सुनकर जब मां निकली, तो सामने का मंजर देख उसके होश उड़ गए. इसके बाद महिला बिना सोचे-समझे रैकून से भिड़ गई और बेटी को बचा लिया.
बेटी को बचाने जंगली जानवर से भिड़ गई मां, देखिए वीडियो क्लिक करें 👉 📽
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही मां ने बेटी को छुड़ाने की कोशिश की, रैकून ने बच्ची का पैर छोड़कर महिला की बांह को लपक लिया. लेकिन महिला ने किसी तरह इस जानवर को एक झटके में नचाकर दूर फेंक दिया. इसके बाद फौरन बेटी को घर के अंदर लेकर दरवाजा बंद कर दिया.
फॉक्स न्यूज के मुताबिक, रैकून पागल हो गया था. उसने बच्ची के बाएं पैर में चोट पहुंचाई है. वीडियो से पता चलता है कि बच्ची ने खुद छुड़ाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन रैकून लगातर उसे काटने की कोशिश करता रहा. गनीमत ये रही कि मां ऐन मौके पर पहुंच गई. रैकून के हमले के बाद बच्ची को फौरन अस्पताल ले जाया गया.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ