बेटी को बचाने जंगली जानवर से भिड़ गई मां, देखिए वीडियो क्लिक करें 👉 📽
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही मां ने बेटी को छुड़ाने की कोशिश की, रैकून ने बच्ची का पैर छोड़कर महिला की बांह को लपक लिया. लेकिन महिला ने किसी तरह इस जानवर को एक झटके में नचाकर दूर फेंक दिया. इसके बाद फौरन बेटी को घर के अंदर लेकर दरवाजा बंद कर दिया.
फॉक्स न्यूज के मुताबिक, रैकून पागल हो गया था. उसने बच्ची के बाएं पैर में चोट पहुंचाई है. वीडियो से पता चलता है कि बच्ची ने खुद छुड़ाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन रैकून लगातर उसे काटने की कोशिश करता रहा. गनीमत ये रही कि मां ऐन मौके पर पहुंच गई. रैकून के हमले के बाद बच्ची को फौरन अस्पताल ले जाया गया.