नई दिल्ली. मेहदी हसन (Mehidy Hasan) की शानदार गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने टीम इंडिया को खूब परेशान किया. लेकिन भारत ने दूसरे टेस्ट (IND vs BAN) को अंत में रोमांचक अंदाज में 3 विकेट से जीता. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और आर अश्विन (R Ashwin) ने नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी की और यही मैच का सबसे बड़ा पल भी रहा. इसी के साथ 2 मैचों की सीरीज भारत ने 2-0 से जीत ली है. मैच के चौथे दिन रविवार को 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 74 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे और उस पर हार का खतरा मंडरा रहा था. ऑफ स्पिनर मेहदी ने दूसरी पारी में 5 विकेट झटके, लेकिन यह अंत में नाकाफी साबित हुआ. आइए चौथे दिन रविवार के 5 खास पल आपको बताते हैं, जिसे भारतीय फैंस शायद लंबे समय तक याद रखेंगे.
1.चौथे दिन की तीसरी बॉल पर जयदेव उनादकट बाल-बाल बच गए. मेंहसी हसन की गेंद उनके पैड पर लगी. अंपायर ने आउट नहीं दिया. बांग्लादेश ने रिव्यू लिया, लेकिन वे अंपायर्स कॉल के चलते बच गए. मेहदी हसन की अगली गेंद पर उनादकट ने छक्का जड़कर विरोधी टीम को हैरान कर दिया.
2.जयदेव अपनी पारी को हालांकि बड़ी नहीं कर सके. दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर वे कट शॉट खेलने गए. लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर और कप्तान शाकिब अल हसन की गेंद पहले पैड पर लगकर बैट पर लगी. मैदानी अंपायर ने आउट दिया. लेकिन उनादकट ने रिव्यू लिया. रिव्यू में साफ था कि गेंद विकेट से टकरा रही थी. ऐसे में भारत को दिन का पहला झटका लगा.
3.5 विकेट गिरने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने उतरे. दबाव के बाद भी उन्होंने अपना नेचुरल खेल जारी रखा. हालांकि वे बड़ी पारी नहीं खेल सके. 28वें ओवर की अंतिम गेंद पर वे ऑफ स्पिनर मेहदी हसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए. उन्होंने 13 गेंद पर 9 रन बनाए.
4.अक्षर पटेल दूसरी पारी में विराट कोहली की जगह नंबर-4 पर उतरे थे. तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर वे 26 रन बनाकर नाबाद थे. चौथे दिन वे पारी में 8 रन ही और जोड़ सके. उन्हें भी मेहदी हसन ने पवेलियन भेजा. यह उनका पारी का 5वां विकेट था.
5.श्रेयस अय्यर ने 6 विकेट गिरने के बाद उतरे. जब वे बल्लेबाजी करने उतरे तब टीम ने 71 रन पर 6 विकेट खो दिए थे. अभी भी लक्ष्य 74 रन दूर था. इसके बाद उन्होंने आर अश्विन के साथ नाबाद 71 रन जोड़कर जीत पक्की कर दी. अय्यर 29 और अश्विन 42 रन बनाकर आउट नहीं हुए. इससे पहले अश्विन ने पहले टेस्ट में भी अर्धशतक लगाया था.