ये है दुनिया का सबसे रहस्यमयी झील, जिसे अलग-अलग दिशाओं से देखने पर बदल जाता है आकार

Digital media News
By -
0

इस धरती पर ऐसे-ऐसे रहस्य मौजूद हैं, जिनके बारे में वैज्ञानिक भी आज तक पता नहीं लगा पाए हैं. बहुत से रहस्य दुनियाभर की नदियों और झीलों में छिपे हुए हैं. कुछ झीलें ऐसी हैं जिनका पानी एकदम खारा है तो कुछ का एकदम मीठा. किसी झील से गर्म पानी निकलता है तो किसी से हमेशा धुंआ निकलता रहता है.

ऐसे ही एक झील के रहस्य के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. जिस झील के बारे में हम बताने जा रहे हैं वह बहुत खूबसूरत है. इस झील की बनावट लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. इसकी सबसे खास बात यह है कि जितनी अलग-अलग दिशाओं से इसे देखेंगे इसका आकार बदल जाता है.

यह झील ताइवान में मौजूद है. यह सेंट्रल ताइवान के नानडू काउंटी के यूची टाउनशिप में स्थित है. इसे देखने के लिए हजारों सैलानी हर रोज पहुंचते हैं. इसका नाम सनमून है. अलग-अलग दिशाओं से देखने पर इसका आकार अलग-अलग दिखाई देता है.

ताइवान की यह झील चारों तरफ पहाड़ियों से घिरी है. इसकी खासियत है कि अगर आप इसे पूर्व दिशा से देखेंगे तो आपको ये सूर्य के समान गोल दिखाई देगी. पश्चिम दिशा से देखने पर सनमून झील का आकार चंद्रमा के आधे भाग के समान दिखाई देता है. चूंकि इसका आकार सूरज और चंद्रमा की तरह है, इस वजह से इसका नाम सनमून झील रखा गया है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)