दिल्ली में पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या, पार्क में मिला शव

Digital media News
By -
1 minute read
0

नई दिल्ली, सात दिसंबर,  दिल्ली पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक ने मंगलवार सुबह यहां आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। 


उन्होंने बताया कि नई दिल्ली के तुगलक रोड़ सर्किल की यातायात इकाई में तैनात अशोक यादव (55) ने अपनी सर्विस पिस्तौल से खुद को गोली मार ली। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्षवर्धन ने कहा कि सुबह करीब नौ बजे सूचना मिली कि द्वारका के सेक्टर 19 के जिला पार्क में एक व्यक्ति का शव मिला है। शरीर पर गोली लगने का निशान है।

उन्होंने कहा कि उसने खुद को अपनी सर्विस पिस्तौल से गोली मार ली।

वर्धन ने कहा, "अपराध व एफएसएल की टीम ने मौके का मुआयना किया। जांच जारी है।"

उन्होंने कहा कि किसी साजिश का संदेह नहीं है और मौके से कोई 'सुसाइड नोट' भी नहीं मिला है।

पुलिस ने कहा कि यादव के परिवार में उनकी पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा है।

Source: digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)