Viral Video: शेरनी के जबड़े से 'दोस्त' को बचा लाया जेब्रा, नजारा देखकर हिल ना जाएं तो कहना

Digital media News
By -
2 minute read
0

Wild Animal Video: इसमें देखा जा सकता है कि शेरनी ने जेब्रा को दबोच रखा है और उसे मारने ही वाली थी. तभी उसका 'दोस्त' जेब्रा वहां आ धमका. वीडियो में इसके बाद जो कुछ दिखाई दिया वाकई हैरान करने वाला है.

Wild Animal Video: जंगल में शेरनी को सबसे ताकतवर शिकारियों में से एक समझा जाता है. ये एक ऐसा जानवर जो एक बार अपने शिकार को दबोच ले तो उसका बचना बहुत मुश्किल होता है. ऐसे सैकड़ों वीडियो इंटरनेट पर मौजूद हैं जब शेरनी बहुत सारे जानवरों के बीच से अपना शिकार खींच लाती है, मगर मजाल है कोई तीसरा बीच में आ जाए. दूसरे जानवर सिर्फ दूर खड़े होकर अपने साथी को मरता देखते रह जाते हैं. मगर अभी एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो किसी को भी हिलाकर रख देगा.

दोस्त को शेरनी के जबड़े से बचा लाया जेब्रा

वीडियो शेरनी और जेब्रा से जुड़ा है. इसमें शिकार को अकेला देखकर शेरनी ने तुरंत हमला कर दिया और जेब्रा को अपने जबड़े में दबोच लिया. देखकर कोई भी कहेगा कि अब उसका बचना मुश्किल है. मगर किसी फरिश्ते की तरह तुरंत उसका 'दोस्त' जेब्रा वहां आ धमका. उसने खतरनाक जावनर के सामने हिम्मत दिखाते हुए हमला शुरू कर दिया. इधर शिकार मुंह में दबाए शेरनी उसे पीछे धकेलनी की काफी कोशिश करती है, मगर नाकामयाब नहीं हुई.

देख सकते हैं कि निडर दोस्त जेब्रा लगातार हमला कर अपने साथी को छुड़ाने की कोशिश करता है और आखिर में शेरनी को हार माननी पड़ गई. शेरनी ने अपना शिकार छोड़ दिया और बचाने आए जेब्रा को दबोचने की कोशिश कर लगी. मगर उसे ऐसी लात पड़ी कि कुछ सेकंड के लिए शेरनी एक ही जगह खड़ी रही. बाद में जब निगाह उठाकर देखा दोनों जेब्रा वहां से जा चुके थे.

News Reels

देखिए शेरनी और जेब्रा का वीडियो                          क्लिक किजिए:👉 📽

पूरा घटना का वीडियो किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया है. कुछ ही समय में वीडियो हजारों लाइक और व्यूज बटोर चुका है. इसे इंस्टाग्राम पर wildlifeanimall नाम के पेज पर अपलोड किया गया है. वीडियो नेटिजन को खासा पसंद आया है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)