viral video: युवक ने नई बाइक की पंडितजी से कराई पूजा, मंत्र में कहा कुछ ऐसा आने लगी हंसी देखें वीडियो

Digital media News
By -
1 minute read
0

नई दिल्ली। अक्सर देखा जाता है कि घर में कोई नया सामान लाते है तो पूजा-पाठ जरूर करवाते है। वहीं अगर वाहन की बात करें तो खरीदने के बाद लोग मंदिर में जाकर पूजा करवाते है। ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स पंडितजी से अपने नए वाहन की पूजा करवा रहा है।

पंडितजी द्वारा नए वाहन की पूजा करना और मंत्र पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, एक युवक ने टीवीएस की नई बाइक खरीदी थी। युवक ने बाइक की पूजा-पाठ करवाने के लिए पंडितजी को बुला लिया। पंडितजी ने गाड़ी की पूजा करने के बाद जो मंत्र पढ़े वह देखकर वहां मौजूद लोग हंसने लगे। सोशल मीडिया पर लोग पंडितजी को मॉर्डन जमाने के पंडितजी कहकर बुला रहे है।

वीडियो महिषासुर_अक्की नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। सोशल मीडिया पर पंडितजी की मंत्रों को काफी पसंद कर रहे है। आखिर पंडितजी ने मंत्र में क्या कहा, आइए जानते है,क्लिक किजिए👉 📽

वीडियो में आप देखेंगे कि पंडितजी सबसे पहले उस युवक को पूजा करने के लिए नारियल समेत पूजा की सामाग्री लाने को कहते हैं। इसके बाद वह युवक पूजा की सामाग्री लाता है। इसके बाद पंडितजी नई बाइक की पूजा करके मंत्रोच्चारण करने लगते हैं। पंडितजी अपने मंत्र में कहते हैं, 'जय हो विश्वकर्मा भगवान' फिर वह गाड़ी की तरफ इशारा करते हुए नए अंदाज में मंत्र पढ़ना शुरू करते हैं। वह बाइक से कहते हैं, 'खूब शांति से रहना, माइलेज ज्यादा देना और मोबिल कम खाना। दूसरे को ठोकना, खुद मत ठोकना। पंचर जल्दी मत होना। हवा टाइम-टाइम पर भरते रहना।'

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)