दरअसल, इस वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है कि प्लेट में परोसी हुई मछली अचानक ही जिंदा हो जाती है और अपना मुंह खोल देती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्लेट में सलाद के साथ कुछ मछलियां भी परोसी हुई हैं, जो पकी हुई तो नहीं दिख रही हैं. ऐसा लग रहा है कि वो मर चुकी हैं और उन्हें अच्छे से साफ करके प्लेट में सर्व कर दिया गया है. इस दौरान जिस ग्राहक ने इसका ऑर्डर दिया था, वो जैसे ही एक मछली के मुंह के पास चॉपस्टिक लगाता है, मछली अचानक ही अपना मुंह खोल देती है और चॉपस्टिक को पकड़ लेती है. फिर वह चॉपस्टिक को छोड़ने का नाम ही नहीं लेती. उसने चॉपस्टिक को मुंह से ऐसे पकड़ा हुआ था जैसे उसने अपने किसी शिकार को पकड़ा हो.
देखिए मछली ने जिंदा होते ही क्या किया? देखिए वीडियो क्लिक करें👉 📽
महज 12 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 5.4 मिलियन यानी 54 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 1 लाख 15 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने बताया है कि इस मछली को एलियन नाम से भी जाना जाता है, जो जापान की 'पॉपुलर लोकल फिश' है, लेकिन कुछ ही जापानी इसे खाते हैं, पर कहा जाता है कि यह काफी स्वादिष्ट होती है.