दोपहर के वक्त रामावती बकरी चराने चली गई। और जब देर शाम को घर लौटी तो खिड़की दरवाजे बंद थे। जिसके बाद रामावती ने बेटी सोनी को कई आवाज लगाईंष लेकिन दरवाजा नहीं खुला। जिसके बाद पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तुड़वाया गया। तो अंदर दुपट्टे का फंदा लगाकर सोनी की लाश लटकी थी। ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा गया। और घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भैरोगंज के थानाअध्यक्ष भरत कुमार ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। लेकिन जिस तरह मां की डांट के आहत होकर सोनी ने मौत को अपनाया। उस घटना से पूरा गांव सन्ना है।