मोबाइल पर बात करने पर मां ने डांटा, बेटी ने कमरे में कर लिया सुसाइड; परिवार को नहीं हो रहा यकीन

Digital media News
By -
1 minute read
0

बिहार के बगहा में मामूली बात पर 13 साल की लड़की ने कमरे में दुपट्टे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वो सिर्फ इस बात पर की लड़की को उसकी मां ने मोबाइल पर बात करने पर डांट दिया था। इसी बात से लड़की इतनी आहत हो गई कि उसने अपनी जीवनलीला ही खत्म कर ली। ये पूरा मामला भैरोगंज थाना क्षेत्र के ससराव गांव का है। दरअसल मथुरा बीन की 13 साल की बेटी सोनी कुमारी मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी। मोबाइल पर बात करते हुए उसकी मां रामावती ने देख लिया। जिसके बाद उसकी मां ने सोनी ने फोन छीन लिया और उसे डांट दिया। और फिर घरेलू काम में लग गई। लेकिन रामावती को नहीं मालूम था कि उसकी डांट से बेटी इतनी आहत हो जाएगी कि सुसाइड कर लेगी।

दोपहर के वक्त रामावती बकरी चराने चली गई। और जब देर शाम को घर लौटी तो खिड़की दरवाजे बंद थे। जिसके बाद रामावती ने बेटी सोनी को कई आवाज लगाईंष लेकिन दरवाजा नहीं खुला। जिसके बाद पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तुड़वाया गया। तो अंदर दुपट्टे का फंदा लगाकर सोनी की लाश लटकी थी। ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा गया। और घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भैरोगंज के थानाअध्यक्ष भरत कुमार ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। लेकिन जिस तरह मां की डांट के आहत होकर सोनी ने मौत को अपनाया। उस घटना से पूरा गांव सन्ना है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)