भी तक आपने चोरी की तमाम कहानियां सुनी होंगी, लेकिन अब चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखकर तो गूगल भी चौंक गया. चोरों ने पूरे स्कूल को ही गायब कर दिया. चोरों ने सिर्फ 6 घंटे के अंदर ही पूरी बिल्डिंग गायब कर दी. अब स्कूल की सिर्फ नींव ही बची है. गूगल मैप में अब बिल्डिंग की जगह सिर्फ खाली जगह दिख रही है. ये मामला दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन शहर का है.
इस खबर में ये है खास
- इमारत की ईंट तक चोरी
- 2019 से बंद था स्कूल
- Google Earth ने दिखाई तस्वीरें
इमारत की ईंट तक चोरी
केपटाउन में स्थित Uitzig Secondary School से चोर सबकुछ उड़ा ले गए थे. चोरों ने स्कूल के ब्लैकबोर्ड, बल्ब-पंखे, कुर्सी ही नहीं बल्कि इमारत की खिड़की, गेट सहित एक-एक ईंट तक उखाड़ ले गए. चोरों ने इस काम को सिर्फ 6 घंटे के अंदर अंजाम दिया. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 से स्कूल बंद था.
2019 से बंद था स्कूल
स्थानीय मीडिया ने दावा किया कि साल 2019 में स्कूल को बंद कर दिया गया था और स्कूल के छात्रों को दूसरे स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया था. तब से बिल्डिंग खाली पड़ी थी. लोगों के अनुसार इस स्कूल में एक भव्य एंट्री गेट, हॉल, 5 क्लासरूम, 2 टॉयलेट थे. इसके अलावा फर्नीचर, बिजली का सामान और दूसरे जरूरी सामान रखे हुए थे. लेकिन चोरों ने बिल्डिंग को लावारिश जानकर सारा सामान गायब कर दिया.
Google Earth ने दिखाई तस्वीरें
Google Earth ने स्कूल की बदहाली की तस्वीरें जारी की हैं. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें सामने आने के बाद ये मामला फिर से चर्चा में आ गया. Google Earth में साफ देखा जा सकता है कि स्कूल पहले कैसे दिखता था और चोरी की वारदात के बाद अब वहां कुछ नहीं बचा है. स्कूल की बिल्डिंग की जगह अब सिर्फ नींव ही बची है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ