Motihari: कोटवा में मंतोष साहनी जी कि अध्यक्षता में जन सुराज संवाद कार्यक्रम संपन्न, काफी लोग रहे लोग
आज कोटवा प्रखंड के कररिया पंचायत के जागीर मठ पर जन सुराज के द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन डॉ मंतोष कुमार साहनी जी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ । जन संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता जन सुराज नेता श्री भीम यादव ने किया और संचालन जन सुराज कैम्प प्रभारी आदरणीय श्री डी पी सिंह जी ने किया । उक्त अवसर पर जन सुराज नेता श्री प्रभात कुमार सिंह जी , महिला नेत्री श्री मति मोनिका कुमारी जी , श्री विशाल सिंह और सिद्धार्थ जी ने जन सभा को संबोधित किया ।
युवाओं को जन सुराज वाहिनी से जुड़कर व्यवस्था परिवर्तन में महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने का अपील किया गया । मिशन एक करोड़ के तहत बड़ी संख्या में लोंगो ने जन सुराज की सदस्यता ग्रहण कर संस्थापक सदस्य बने । कार्यक्रम में श्री जेठन सिंह जी , डॉ मो काशिम जी , श्री देवीलाल दास जी , श्री संतोष यादव जी , श्री रविन्द्र कुमार यादव जी , श्री रमाकांत मुखिया जी , श्री राज कुमार यादव जी , श्री उमेश यादव जी , श्री शुकदेव राय जी , श्री शिवम यादव जी , श्री नागेंद्र यादव जी , श्री रामायण प्रसाद कुशवाहा जी , श्री दिनेश कुमार जी , श्री जुलुम मांझी जी , श्री परमेश्वर मांझी जी , श्री काशी यादव जी , श्री ललन राय जी , श्री आलोक कुमार साह जी , श्री चंद्रजीत यादव जी , श्री बलिराम यादव जी , श्री सचिन कुमार यादव जी , श्री राजेश साह जी , श्री मति सुंदरी देवी जी , श्री मति बबिता देवी जी , श्री मति रीना देवी जी , श्री मति चंदा देवी जी , श्री मति पार्वती कुंवर जी , श्री मति तिलका देवी जी , श्री मति शोभा देवी जी , श्री मति कुसुमी देवी जी , श्री मति पचिया देवी जी , श्री मति सोमारी देवी जी , श्री मति गीता देवी जी , श्री मति राजकली देवी जी , श्री मति बेदामी देवी जी , श्री मति रामवती देवी जी , श्री मति गिरिजा देवी जी , श्री मति कलावती देवी जी , श्री मति ललिता देवी जी , श्री मति मिना देवी जी , श्री मति निर्मला देवी जी , श्री मति संजू देवी जी ,श्री मति रानी देवी जी , श्री मति माधुरी देवी जी , श्री मति रजिया देवी जी , श्री मति सुरति देवी जी , श्री अनिरुद्ध यादव जी , श्री मति गंगाजली देवी जी , श्री मति लक्ष्मिनी देवी जी , श्री ददन मांझी जी , श्री सठहु मांझी जी , श्री मति बचिया देवी जी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने बैठक में भाग लिया । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये उपस्थित सभी साथियों का कोटि कोटि धन्यवाद और सहृदय आभार ।
जय जन सुराज । जय जय बिहार ।
आओ मिलकर एक नयी व्यवस्था बनाये ।
बेरोजगारी , पलायन और भ्र्ष्टाचार से बिहार को मुक्त कराये ।
आपका अपना जनसुराजी साथी -
डॉ मंतोष कुमार साहनी
संस्थापक सदस्य सह जिला कार्यवाहक चुनाव प्रबंधन समिति सदस्य जन सुराज पूर्वीचंपारण बिहार ।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ