*👉👉दस लाख मे हत्या की सुपारी की सुपारी देने वाले मास्टरमाइंड की तलाश जारी...*
Bihar: मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र में जिला परिषद सदस्य सुरेश यादव की हुई हत्या कांड का मात्र 24 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त दो अपराधियों को घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कान्तेश कुमार मिश्र ने बताया कि, विगत बुधवार 26 जून को 03:40 बजे अपराहन में मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदमारी में एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा जिला परिषद सदस्य सुरेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना का सफल उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अनुसंधान दल (एस.आई.टी.) का गठन किया गया था। गठित एस०आई०टी० द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वैज्ञानिक एवं तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर घटना के मात्र 24 घंटे के अंदर घटना में संलिप्त दो अपराधी को घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के क्रम पकड़ाए अपराधी द्वारा घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की गई है। तथा किसी प्रियरंजन दुबे द्वारा दस लाख रुपया मे हत्या की सुपारी देने की बात बताई गई है। हत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों को चिन्हित कर लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार अपराधी हरिशंकर पासवान, थाना-सुगौली एवं सुदमा सहनी, थाना-रघुनाथपुर, जिला-पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी का निवासी बताया जाता है। जिसमें उक्त हत्या कांड का मुख्य शूटर हरिशंकर पासवान पर पूर्व में गोविन्दगंज (अरेराज) थाना हत्या कांड सं.-436/22 तथा गोविन्दगंज (अरेराज) थाना आर्म्स एक्ट कांड सं.-454/22 दर्ज है। तथा सुदामा सहनी, वर्ष 2010 में नगर थाना मोतिहारी से आर्म्स एक्ट में जेल गया है। तथा वर्ष 2014 में छतौनी थाना से हत्या कांड में जेल गया है। जिसपर उक्त हत्या कांड में हाथियार छुपाने का आरोप है। जिनके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त देशी पिस्टल एवं कारतूस बरामद किया है। वहीं छापेमारी दल मे रंजन कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,अरेराज, जितेश पाण्डेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-02, पीपराकोठी, सुश्री पूजा विश्वास, परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष, तुरकौलिया थाना, पु०नि० मुन्ना कुमार, थानाध्यक्ष, सुगौली थाना,पु०नि० राज स्वरूप राय थानाध्यक्ष, कोटवा थाना, पु०अ०नि० इन्द्रजीत पासवान, थानाध्यक्ष, बंजरिया थाना, पु०अ०नि० विकाश कुमार पासवान, थानाध्यक्ष, रघुनाथपुर थाना, पु०अ०नि० श्रीराम राम, नगर थाना मोतिहारी, सिपाही-कुमार चिरंजीवी, नित्यानन्द दुबे, जिला आसूचना इकाई, मोतिहारी, जिला आसूचना इकाई के टीम, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी तथा सशस्त्र बल मे सुगौली,कोटवा, बंजरिया, नगर थाना,रघुनाथपुर,तुरकौलिया थाना के जवान शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ