बड़ा हादसा, नदी में अचानक आई बाढ़ में JCO समेत पांच सैन्यकर्मी हुए शहीद

Digital media News
By -
0
बड़ा हादसा, नदी में अचानक आई बाढ़ में JCO समेत पांच सैन्यकर्मी हुए शहीद

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। लद्दाख के न्योमा-चुशुल क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास शुक्रवार देर रात टी-72 टैंक पर सवार होकर नदी पार क लद्दाख के न्योमा-चुशुल क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास श्योक नदी में शुक्रवार देर रात अचानक आई बाढ़ के कारण टी-72 टैंक पर सवार एक 'जूनियर कमिशंड ऑफिसर' (जेसीओ) समेत पांच सैन्यकर्मी डूब गए।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे को लेकर शोक व्यक्त किया है। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना यहां से 148 किलोमीटर दूर मंदिर मोड़ के पास देर रात करीब एक बजे अभ्यास के दौरान हुई। लेह में सेना के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने एक बयान में कहा, ''28 जून, 2024 की रात एक सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास के बाद, पूर्वी लद्दाख के सासेर ब्रांगसा के पास श्योक नदी में अचानक जल स्तर बढ़ने के कारण सेना का एक टैंक फंस गया।'

बयान में कहा गया, 'बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तेज बहाव और अधिक जल स्तर के कारण बचाव अभियान सफल नहीं हो सका और टैंक के चालक दल के सदस्यों की जान चली गई। भारतीय सेना पूर्वी लद्दाख में अभियानगत तैनाती के दौरान पांच बहादुर जवानों की मौत की घटना पर खेद व्यक्त करती है। बचाव अभियान जारी है।'

राजनाथ सिंह ने इस हादसे के बाद, सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिये शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, 'लद्दाख में एक टैंक को नदी पार कराते समय हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में भारतीय सेना के हमारे पांच बहादुर कर्मियों की जान जाने से मुझे गहरा दुख हुआ है।'

उन्होंने कहा, ''हम अपने वीर जवानों द्वारा देश के लिए की गई अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।'' सिंह ने कहा, ''दुख की इस घड़ी में राष्ट्र उनके साथ खड़ा है।'' 

सूत्रों के मुताबिक घटना लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके के मंदिर मोड़ पर उस समय हुई, जब एक बख्तरबंद टैंक अभ्यास के तहत नदी पार कर रहा था। टैंक में पांच सैनिक थे , जो पानी में फंस गये और उनकी मौत हो गयी। दौलत बेग ओल्डी लद्दाख का सबसे उत्तरी छोर है और यह गलवान घाटी में संपर्क का पहला बिंदु है, जहां 2020 में भारत और चीन की सेनाओं के बीच झड़प हुई थी।
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)