वहीं मुंबई इंडियंस को इस सीजन की 10वीं हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ की टीम जीत के बाद भी प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी.
लखनऊ सुपरजायंट्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ छह विकेट पर 214 रन बनाए, मुंबई की टीम रोहित शर्मा और नमन धीर के फिफ्टी के बावजूद 20 ओवर में छह विकेट पर 196 रन ही बना सकी. निकोलस पूरन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
पूरन ने अपनी पारी में पांच चौके और आठ छक्के जड़ने के अलावा कप्तान लोकेश राहुल (55) के साथ 44 गेंद में 109 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला. राहुल ने 41 गेंद की पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए. आखिरी ओवरों में आयुष बडोनी (10 गेंद में नाबाद 22) और कृणाल पंड्या ( सात गेंद में नाबाद 12) ने सातवें विकेट के लिए 17 गेंदों में 36 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. मुंबई के लिए नुवान तुषारा ने 28 रन देकर तीन जबकि पीयूष चावला ने 29 रन देकर तीन विकेट लिए. टीम के बाकी सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए.
बारिश ने रोका खेल
215 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम को रोहित शर्मा ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई. 3.5 ओवर में मुंबई ने बिना किसी नुकसान के 33 रन बनाए थे, तभी बारिश की वजह से खेल को रोकना पड़ा. बारिश से 45 मिनट का खेल प्रभावित हुआ. बारिश बंद होने के बाद रोहित का प्रहार जारी रहा.
रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक
रोहित शर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस के बीच 88 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई. डेवाल्ड ब्रेविस 23 रन की पारी खेलकर नवीन उल हक का शिकार बने. सूर्य कुमार यादव खाता भी नहीं खोल सके और क्रुणाल पांडया की गेंद पर रवि बिश्नोई को कैच थमा बैठे. रोहित शर्मा ने 28 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और 38 गेंद में 68 रन की पारी खेलकर रवि बिश्नोई को अपना विकेट दे बैठे. कप्तान हार्दिक पांड्या ने फिर निराश किया और सिर्फ 16 रन बनाकर मोहसिन का शिकार बने. नेहाल बढेरा (01) ने भी निराश किया. 120 रन के स्कोर पर मुंबई की आधी टीम पवेलियन लौट गई.
TRENDING NOW
नमन धीर ने जड़ा अर्धशतक, मगर लक्ष्य से दूर रह गई मुंबई की टीम
नमन धीर ने इशान किशन (14) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की और सिर्फ 25 गेंद में अर्धशतक जड़ा, मगर मुंबई की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 196 रन ही बना सकी. नमन धीर 28 गेंद में 62 रन बनाकर नाबाद रहे. रवि बिश्नोई और नवीन उल हक को दो-दो सफलता मिली.👇
IPL 2024 Points Table- आईपीएल 2024 का पॉइंट्स टेबल👇👇👇
🏏 क्रिकेट हाइलाइट्स, स्कोर और बहुत कुछ