बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा विशेष परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। कक्षा नौवीं और 11 वीं अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए विशेष वार्षिक परीक्षा का आयोजन 16 मई से किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। कक्षा नौवीं की पहली पाली सुबह 9.30 से पूर्वाह्न 11.00 बजे तक तथा दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम 4.45 बजे तक परीक्षा ली जाएगी।
पटना। BSEB 9th And 11th Class Examination कक्षा नौवीं और 11 वीं अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए विशेष वार्षिक परीक्षा का आयोजन 16 मई से किया जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा विशेष परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। कक्षा नौवीं की पहली पाली सुबह 9.30 से पूर्वाह्न 11.00 बजे तक तथा दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम 4.45 बजे तक परीक्षा ली जाएगी।
दोनों पालियों में 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने व समझने के लिए दिया गया है। स्पॉस्टिक, दृष्टिबाधित एवं दिव्यांग परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, उनको लेखक रखने की अनुमति दी जाएगी।
वहीं, कक्षा 11 वीं की पहली पाली सुबह सुबह 10 से दोपहर एक बजे तथा दूसरी पाली दोपहर दो से शाम पांच बजे तक आयोजित होगी। कक्षा नौवीं की विशेष परीक्षा 22 मई तथा कक्षा 11 वीं की विशेष परीक्षा 29 मई तक चलेगी।
आपको बता दें, 29 अप्रैल से बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने कक्षा 10वीं (मैट्रिक) और कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) विशेष और कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 शुरू हुई थी। जहां 12वीं इंटरमीडिएट की परीक्षा 11 मई को समाप्त हुई थी। वहीं बिहार बोर्ड 10वीं या मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा, 2024 का आयोजन 4 मई से किया गया था। जो 11 मई को समाप्त हुई थी। दोनों कक्षाओं के लिए, ये परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शुरू हुई थी।
बता दें, मार्च महीने में बिहार बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए गए थे। पहले 10वीं का रिजल्ट जारी किया था। जिसमें इस साल 4,52,302 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन हासिल की है, जिनमें लड़के 2,52,846 और लड़कियां 1,99,456 हैं। बोर्ड ने 23 मार्च को 13,04,352 छात्रों के लिए कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित किए। सभी स्ट्रीमों का पास प्रतिशत 87.21% रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ