❤️एक प्यारा सा निवेदन आप सभी छात्र छात्राओं से 🙏*
आज महाराष्ट्र में 10वीं का परिणाम घोषित हो गया है मेरा पुरा आशा और उम्मीद है आप बेहतर अंक के साथ पास होंगे किसी कारण से अगर किसी बच्चे का रिजल्ट बेहतर नहीं आ पता है तो खराब रिजल्ट को देखकर कोई गलत कदम मत उठाना मेरे प्यार भाई एवं बहनों मार्कशीट बस एक कागज का टुकड़ा है, मगर आप किसी के जिगर के टुकड़ा है ❤️,
ईश्वर आपको आपकी मंजिल प्रदान करें🙏😊
जो छात्र इस साल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थें वें अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इस साल 15 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी थी. महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षा 01 मार्च से 27 मार्च, 2024 के बीच हुई थी.
महाराष्ट्र एसएससी 2024 पास प्रतिशत 95.81%, लड़कियों का परफॉर्मेंस लड्कों से अच्छा
महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा के लिए कुल 1560154 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 1549326 छात्र उपस्थित हुए और 148441 उत्तीर्ण हुए। पास प्रतिशत 95.81% है। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.21 प्रतिशत है, जो लड़कों के 94.56 प्रतिशत से 2.65 प्रतिशत अधिक है।
Maharashtra Board 10th Result 2024: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट ऐसे चेक करें
महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर MAH SSC Result 2024 लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें.
इतना करते ही स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा.
अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज करें.
इसके बाद महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.
रिजल्ट चेक करके डाउनलोड कर लें.
Maharashtra SSC Result 2024 इन 4 वेबसाइट्स पर चेक करें
Maharashtra 10वीं Result 2024: डिजिलॉकर से ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
सबसे पहले डिजिलॉकर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
इसके बाद महाराष्ट्र बोर्ड सिलेक्ट करें
अब क्लास का चुनाव करें और सबमिट करें
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं 2024 का रिजल्ट सामने होगा
रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें
Maharashtra 10वीं Result 2024: SMS से ऐसे करें चेक
अपने फ़ोन पर मैसेजिंग ऐप पर
फिर MHHSC(SPACE)सीट नंबर या रोल नंबर टाइप करें
संदेश को 57766 पर भेजें
महाराष्ट्र बोर्ड का रिजल्ट SMS के रूप में भेज दिया जाएगा
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ