यूपीएससी ने आज भारत की सबसे कठिन परीक्षा कही जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा यूपीएससी 2023 के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। यूपीएससी की तरफ से जारी फाइनल लिस्ट के मुताबिक 1016 लोगों ने बाजी मारी है, जो आने वाले समय में रैंक के हिसाब से आइएएस, आइपीएस, आइफएस और केंद्रीय सेवाओं Group 'A' और Group 'B' में अपनी सेवाएं देंगे।
परीक्षा सितंबर 2023 में हुई थी
सनद रहे कि यूपीएससी की तरफ से जारी हुए इस फाइनल रिजल्ट की परीक्षा सितंबर 2023 में हुई थी। जिसके बाद इंटरव्यू 4 जनवरी से शुरू होकर 9 अप्रैल तक चली। और आज इसके रिजल्ट्स जारी कर दिए गए हैं। UPSC एग्जाम में शामिल हुए परीक्षार्थी अपने रिजल्ट्स ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in, या upsconline.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
किस वर्ग के कितने कैंडिडेट्स का हुआ चयन?
CSE का यह एग्जाम पास करने के बाद UPSC की तरफ से नियुक्ति के लिए कुल 1016 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है। इसमें 347 सामान्य वर्ग, 115 आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग, 303 अन्य पिछड़ा वर्ग, 165 अनुसूचित जाति और 86 अनुसूचित जनजाति वर्ग के कैंडिडेट्स शामिल हैं।
टॉप 10 UPSC एग्जाम का टॉपर
आदित्य श्रीवास्तव
अनिमेश प्रधान
डोनुरु अनन्या रेड्डी
पी के सिद्धार्थ रामकुमार
रूहानी
सृष्टि डबास
अनमोल राठौड़
आशीष कुमार
नौशीन
ऐश्वर्यम प्रजापति
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ