पहले गेंदबाजी करते हुए गुजरात ने साई किशोर के 4 विकेट के दम पर पंजाब को 142 रनों पर ढेर कर दिया. इसके बाद गुजरात ने 19.1 ओवरों में 7 विकेट खोकर 143 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. गुजरात की ओर से राहुल तेवतिया ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए जबकि साई सुदर्शन ने 35 रनों का योगदान दिया. वहीं, पंजाब के लिए हर्षल पटेल ने 3 और लियाम लिविंगस्टोन ने 2 विकेट लिए.
इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम 8 पाइंट्स के साथ पाइंट टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गई है जबकि पंजाब किंग्स 4 पाइंट के साथ 9वें पायदान पर है. पंजाब से नीचे सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम है.
गुजरात ने IPL में पंजाब को तीसरी बार हराया
IPL 2022- राहुल तेवतिया के बल्ले से निकला विनिंग हिट
IPL 2023- राहुल तेवतिया के बल्ले से निकला विनिंग हिट
IPL 2024- राहुल तेवतिया के बल्ले से निकला विनिंग हिट
पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में पचास रन बनाकर अच्छी शुरुआत की. लेकिन इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. कुल मिलाकर गुजरात की गेंदबाजी ने पंजाब के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया. साई किशोर 33 रन देकर 4 विकेट लिए. इसके अलावा नूर अहमद 2 और राशिद खान 1 विकेट लिया.
शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा, जिन्होंने IPL 2024 में अब तक पंजाब किंग्स के लिए कई लड़ाईयां लड़ी हैं, क्रमशः आठ और तीन रन पर आउट हो गए और पंजाब को नाटकीय पतन का सामना करना पड़ा. ओपनर सैम कुरेन (20) और प्रभसिमरन सिंह (21 गेंद में 35) के बाद निचले क्रम में हरप्रीत बरार (12 गेंद पर 29) को छोड़कर बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके.
🏏 क्रिकेट हाइलाइट्स, स्कोर और बहुत कुछ
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ