पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे के समय कार के बहुत ज्यादा स्पीड पर होने का दावा किया है. माना जा रहा है कि बहुत ज्यादा गति के कारण ही ड्राइवर कार पर कंट्रोल नहीं कर पाया और आगे जा रहे ट्रक में टक्कर मार दी. पुलिस ने बताया कि टक्कर लगते ही घातक चोट के कारण 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस सेवा की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं, जिनसे घायलों को अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों लोगों की मौत हो गई है.
वडोदरा से अहमदाबाद की तरफ जा रही थी कार
हादसा उस समय हुआ, जब कार एक्सप्रेसवे पर वडोदरा की तरफ से अहमदाबाद की दिशा में जा रही थी. हादसे की शिकार हुई कार का नंबर GJ 27 EC 2578 बताया गया है, जो अहमदाबाद निवासी किरण गिरीशभाई भट्ट के नाम पर रजिस्टर्ड बताई जा रही है. पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि हादसा बेहद भयानक था. हादसे में कार पूरी तरह नष्ट हो गई है.
हादसे के बाद लग गया लंबा जाम
एक्सप्रेसवे पर हादसा होने के बाद वडोदरा से अहमदाबाद जाने वाली सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. पुलिस के अलावा एक्सप्रेसवे हाइवे गश्ती दल भी मौके पर पहुंच गया. किसी तरह पुलिस और हाइवे गश्ती दल ने ट्रैफिक जाम क्लियर कराकर दोबारा वाहनों का आवागमन शुरू कराया है. यह जानकारी नहीं मिली है कि हादसे में मरने वाले लोग एक ही परिवार के थे या अलग-अलग परिवारों से जुड़े हुए थे.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ